Happy Birthday Emraan Hashmi: इमरान हाशमी इस हीरोइन को 20 मिनट तक Kiss करने के बाद बन गए थे ‘सीरियल किसर’

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी आज (24 मार्च) अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इमरान हाशमी हाल ही में अजय देवगन के साथ 'बादशाहों' में नजर आए थे. इसमें इमरान हाशमी सनी लियोनी के साथ एक गाने में बोल्ड सीन देते नजर आए थे. इमरान हाशमी 'मर्डर', 'गैंगस्टर', 'द डर्टी पिक्चर', 'मर्डर-2', 'जन्नत-2' 'आशिक बनाया आपने', 'राज 3' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इमरान हाशमी के 39वें जन्मदिन पर हम आपको उनके सीरियल किसर बनने की कहानी बताने जा रहे हैं.

Advertisement
Happy Birthday Emraan Hashmi: इमरान हाशमी इस हीरोइन को 20 मिनट तक Kiss करने के बाद बन गए थे ‘सीरियल किसर’

Aanchal Pandey

  • March 24, 2018 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का आज 39वां जन्मदिन हैं. इमरान हाशमी को फिल्मों में अधिकतर किस सीन्स देने की वजह से लोग इन्हें ‘सीरियल किसर’ के तौर पर बेहतर जानते हैं. इमरान हाशमी एक सिंगर भी है. इमरान हाशमी ने अपने ‘सीरियल किसर’ की इमेज से काफी निकलने की कोशिश की, लेकिन लोगों के दिलों पर आज भी ‘मर्डर’ वाला इमरान हाशमी घर बनाए हुए है. इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में एंट्री फुटपाथ से ली थी, लेकिन मल्लिका शेरावत के साथ आई 2004 में उनकी फिल्म मर्डर ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था.

इमरान हाशमी की ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है जिसमें उन्होंने किसी हीरोइन को किस न किया हो. मर्डर के बाद 2005 में आई फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म में भी इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता के बीच काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं. इतना ही नहीं पर्दे पर इमरान हाशमी ने 20 मिनट तक का किस सीन भी दिया है. जी हां 2012 में आई फिल्म ‘राज 3’ में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता के बीच सबसे लंबा 20 मिनट तक की किस सीन फिल्माया गया है. जिसने पर्दे पर धमाल मचा दिया था. यही वजह की इमरान हाशमी को लोग सीरियल किसर के नाम से जाने जानने लगे.

बता दें कि इमरान हाशमी ने बीए की डिग्री मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से प्राप्त की है. एक्ट्रेस से निर्देशक बनी पूज भट्ट, डायरेक्टर मोहित सूरी और एक्ट्रेस स्माईली सूरी(कलयुग) इनके भाई-बहन हैं. डायरेक्टर, लेखक, प्रोड्यूसर महेश भट्ट और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट इनके मामा हैं. इमरान हाशमी की पहली फिल्म फुटपाथ थी. यह फिल्म आलोचनात्मक और व्यवसायिक तौर पर असफल थी, लेकिन म्यूजिक की काफी तारीफ की गयी थी

इमरान हाशमी को फिल्मों में कैसे मिली पहचान
साल 2004 में आई इनकी फिल्म मर्डर में निगेटिव रोल के लिए स्क्रीन वीकली में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नामांकित और साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का स्टारडस्ट पुरस्कार जीता. साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर में निगेटिव रोल के कारण आईफा में सर्वश्रेष्ठ निगेटिव एक्टर की भूमिका के लिए नॉमिनेट और फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए नॉमिनेट किये गये थे.

बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज के कारण मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ था. यह एक फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकित भारतीय अभिनेता भी हैं. इमरान हाशमी अपने 15 साल के फिल्मी करियर में 37 के लगभग फिल्में दे चुके हैं.

12 साल बाद आपको फिर से गुदगुदाने आ गया ‘खिचड़ी’, प्रोमो देख हो जाएंगे लोट-पोट

रेस 3 के सेट पर घायल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, स्क्वैश खेलते हुए आंख पर लगी गहरी चोट

https://youtu.be/wPloBmCjXVw

https://youtu.be/01IyHyozdvQ

Tags

Advertisement