मुंबई. पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. दलजीत दोसांझ ने अपने करियर में एक्टिंग से लेकर सिंगिंग के तक अपना जलवा कायम किया है. दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी फिल्मों से अपना करियर शुरु किया और बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों तक मुकाम हासिल किया. लेकिन दिलजीत दोसांझ आज एक सुपरहिट सिंगर के रूप में जाने जाते हैं. दिलजीत ने लिमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लो जैसे सुपरहिटट गाने इंडस्ट्री को दिये हैं.
दिलजीत दोसांझ ने गायकी की शुरुआत अपने कॉलेज के प्रोग्राम और और गुरुद्वारे में गाना गाना शुरू की थी. इसके बाद दिलजीत ने पहली एलब्म ‘इश्क दा ऊड़ा आड़ा’ रिलीज हुई. इस एल्बम के साथ ही दिलजीत की गायकी को नया मुकाम मिला. इस एलब्म के बाद दिलजीत का सफर आजकल चल रहा है. दिलजीत को युवा पीड़ी खूब पसंद करती हैं. दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में उड़ता पंजाब जैसी सुपरहिट फिल्म में एक्टिंग कर अहम भूमिका निभाई. उड़ता पंजाब के अलावा अनुष्का शर्मा के साथ फिल्लौरी, गोलमाल इन न्यूयार्क, सूरमा और अर्जन पटियाला फिल्म में अभिनय किया है. दिलजीत दोसांझ ने जट्ट एंड जूलिएट फिल्म में काम किया था. ये पंजाबी फिल्म थी जो सुपरहिट रही थी. एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने बताया था कि उड़ता पंजाब मेरे लिये कई मायनो में खास है क्योंकि इस फिल्म ने मुझे मेरे फेवरेट स्टार के साथ काम करने का मौका दिया. करीना कपूर खान दिलजीत दोसांझ की फेवरेट एक्ट्रेस हैं.
Happy birthday AR Rahman: ए आर रहमान की जादुई आवाज से सजे 10 सदाबहार गाने
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…