Happy Birthday Dhanush: रजनीकांत के दामाद धनुष आज यानी 28 जुलाई को अपना 36 वां बर्थडे मना रहे हैं. धुनष ने साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. साउथ की फिल्म थुलुवधो से धनुष ने साल 2012 में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में फिल्म रांझणा से उन्होंने अपनी पहचान बनाई. तो आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर की पूरी कहानी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: रजनीकांत के दामाद धनुष की जिदंगी की में आज बेहद ही खास दिन है. आज ही के दिन धुनष का जन्म हुआ. आज यानी 28 जुलाई को वह अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें चारों तरफ से बधाई मिल रही है. धनुष ने साउथ की फिल्म थुल्लुवधो इलमई से डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2012 में आई थी. इसके बाद 15 साल तक धनुष ने कम से 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है. उन्हें पहचान वाय दिस कोलावरेडी डी सॉन्ग से काफी पहचान मिली. इस सॉन्ग ने तो धमाल मचा दिया है और सभी के प्ले लिस्ट में ये गाना शामिल हो गया. इस गाने को कम से कम 7 मिलियन लोगों ने देखा.
बॉलीवुड में धनुष ने फिल्म रांझणा से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और सोनम कपूर नजर आईं थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इसके बाद वह अमिताभ के साथ फिल्म शमिताभ में नजर आए. इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया. यानी बॉलीवुड में दो फिल्मों से ही अपनी एक अलग पहचान बनाई.
तमिल फिल्म निर्देशक और निर्माता कस्तूरी राजा के घर में धनुष का जन्म हुआ. साल 2004 में 18 नवंबर को धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की. इस कपल के दो बेटे भी हैं.
फिल्मों में एक्टिंग के करने के अलावा वह फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं. फिल्म पावर पांडी से निर्देशन की दुनिया में डेब्य किया. इस फिल्म से पता चलता है कि धनुष काफी मल्टीस्टार हैं.