Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Dhanush: धनुष के बर्थडे पर जानिए उनका टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

Happy Birthday Dhanush: धनुष के बर्थडे पर जानिए उनका टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

Happy Birthday Dhanush: टॉलीवुड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में एक अलग पहचान बनाने वाले धनुष का आज बर्थडे है. धनुष आज अपना 35 वां बर्थडे मना रहे हैं. धनुष साउथ के फेमस सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. धनुष के बर्थडे पर जानिए उनके टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक का बेहतरीन सफर

Advertisement
Happy-Birthday-Dhanush
  • July 28, 2018 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद और मशहूर फिल्म एक्टर धनुष का आज बर्थडे है. वह अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को हुआ था. वैसे धनुष को साउथ की फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने अपनी बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है. धनुष ने अपनी दुनिया भर में पहचान मशहूर हुए गाने ‘कोलावर डी’ से बनाई. इस गाने ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा दिया था.

धनुष का जन्म तमिलनाडु में हुआ और इनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है. अब आप सोच रहे होंगे कि जब इनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है तो धनुष नाम कैसे पड़ा. तो इसके पीछे भी एक कहानी है. साल 1995 में एक फिल्म आई थी कुरुद्दीपुन्नल. इस फिल्म धनुष नाम का एक मिशन होता है. इसी से प्रभावित होकर वेंकटेश प्रभु ‘धनुष’ बन गए.

इनके पिता तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इनके पिता का नाम कस्तूरी राजा है. टॉलीवुड की फिल्मों में धनुष ने पिता की ही फिल्म धुल्लुवाधो इल्मी से कदम रखा था तो वहीं बॉलीवुड में उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म रांझणा से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने कुंदन के किरदार को जीवंत कर दिया था. इस फिल्म के डायलॉग बहुत फेमस हुए थे.

फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले धनुष होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके शैफ बनना चाहते थे लेकिन उनके भाई ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि धनुष ने कोलावर डी गाने को सिर्फ 6 मिनट में लिख दिया था.

धनुष को म्यूजिक के साथ साथ डांस का भी शौक है. वो बहुत अच्छा डांस भी कर लेते हैं. धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की. उनके दो बच्चे हैं जिनके नाम यत्र और लिंगा हैं. दरअसल धनुष भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं और इसी से प्रभावित होकर उन्होंने अपने बच्चे के नाम भगवान शिव पर रखे हैं.

फिल्म काला के बाद अब रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर भी हुआ लीक

धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज, देसी अंदाज में दिखे रजनीकांत के दामाद

Tags

Advertisement