Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Rani Chatterjee: 29 साल की हुईं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे ने फोटो शेयर कर कहा, हैप्पी बर्थडे

Happy Birthday Rani Chatterjee: 29 साल की हुईं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे ने फोटो शेयर कर कहा, हैप्पी बर्थडे

Happy Birthday Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का आज 29वां जन्मदिन है. भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे ने रानी चटर्जी का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
rani chatterjee
  • November 3, 2018 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का आज जन्मदिन है. रानी चटर्जी का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर आम्रपानी दुबे ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.  ‘कोयला खानी चढ़त जवानी’ गाने से फैंस को लुभा रहीं भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी 29 साल की हो गई हैं. रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे केक का बूमरैंग शेयर किया है. इस बूमरैंग में रानी दी लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक बच्ची भी नजर आ रही है.

आम्रपाली दुबे द्वारा शेयर किए गए फोटो में रानी चटर्जी डान्स कॉस्ट्यूम टाइप की ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो का लोकेशन प्रकृति के नजदीक है. रानी चटर्जी भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस में शुमार हैं. वे इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर करने में काफी आगे हैं. उनके फैंस की लंबी फेहरिस्त है. हाल ही में उनका गाना ‘कोयला खानी चढ़त जवानी’यूट्यूब पर खासा सराहा जा रहा है.

‘कोयला खानी चढ़त जवानी’ गाने में रानी चटर्जी पीले रंग का लहंगा पहने देशी अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. संतोष उत्पत्ति के लिखे इस गाने को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह रानी चटर्जी की फिल्म ‘सखी के ब्याह’ का है. रानी चटर्जी ने 2004 में ‘ससुरा बाड़ा पईसावाला’ फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी चटर्जी मनोज तिवारी के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 35 करोड़ का कलेक्शन उस समय भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत बड़ा अमाउंट था. रानी चटर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी है. 

https://www.instagram.com/p/BpsGQf7Hk03/

https://www.instagram.com/p/BpsE4x_Fbty/

Amrapali Dubey And Ravi Kishan Photo: रवि किशन संग आम्रपाली दुबे ने शेयर की खूबसूरत फोटो

Rani Chatterjee Video: भोजपुरी सॉन्ग कोयला खानी जरत जवानी पर रानी चटर्जी के सेक्सी ठुमको ने यूट्यूब पर लगाई आग, रोमांटिक सीन्स की भरमार

https://www.inkhabar.com/entertainment/rani-chatterjee-hot-photo-bhojpuri-queen-rani-chatterjee-latest-intagram-selfie-raises-the-temperature-on-social-media

Tags

Advertisement