Advertisement

Happy Birthday Asha Parekh: अभिनेत्री की जिंदगी के हैं कई राज, जरूर पढ़े

मुंबई: Happy Birthday Asha Parekh: जब भी 60 और 70 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों की चर्चा होती है तो उसमें आशा पारेख का नाम शामिल होना स्वाभाविक है। अपने समय में आशा पारेख ने सिनेमा जगत में राज किया। हालांकि आशा पारेख ने भी अपने जिंदगी में कई संघर्ष देखे और कई फिल्मों […]

Advertisement
Happy Birthday Asha Parekh: अभिनेत्री की जिंदगी के हैं कई राज, जरूर पढ़े
  • September 30, 2022 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Happy Birthday Asha Parekh: जब भी 60 और 70 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों की चर्चा होती है तो उसमें आशा पारेख का नाम शामिल होना स्वाभाविक है। अपने समय में आशा पारेख ने सिनेमा जगत में राज किया। हालांकि आशा पारेख ने भी अपने जिंदगी में कई संघर्ष देखे और कई फिल्मों से रिजेक्ट हुई लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इसी बात का नतीजा है आज 30 सितंबर को 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से आशा पारेख को सम्मानित किया जा रहा है। आशा पारेख का जन्म 2 अक्तूबर 1942 में गुजरात में हुआ था। गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली आशा पारेख की माता मुस्लिम धर्म की थी। वहीं उनके पिता गुजराती थे। आइए जानते हैं उनसे जुड़े फैक्ट्स

क्यों नहीं की शादी

सत्तर के दशक में आशा पारेख को नासीर हुसैन के लव अफेयर के चर्चे होने लगे थे, नसीर हुसैन ने ही आशा पारेख की फिल्म “दिल देके देखो” का निर्देशन किया था, कहा जाता है आशा पारेख मन ही मन नसीर हुसैन से बेहद मोहब्बत करती थी। लेकिन नसीर हुसैन तब शादीशुदा थे, इसीलिए दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख ने इस बारे में कहा था कि वो नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन कभी भी अपने परिवार से अलग हों, इसलिए उन्होंने कभी उनसे शादी नहीं की।

95 फिल्मों से ज्यादा फिल्मों में किया है अभिनय

आशा पारेख को आज कौन नहीं जानता है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें कोई नहीं जानता था, मात्र दस साल की उम्र में उन्होंने सिनेमा जगत में कदम रख दिया था। उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है।

हीरो से भी ज्यादा फीस लेती थी अभिनेत्री

आशा पारेख को भारतीय सिनेमा की हिट गर्ल का नाम दिया गया था, क्योंकि उन्होंने सत्तर के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं। उस समय ऐसी कोई फिल्म नहीं होती थी जिसमें आशा पारेख हों और फिल्म हिट न हो। आशा पारेख अपने दौर की सबसे महंगी कलाकारों में से एक थीं। कहा जाता है कि आशा पारेख 70 के दशक में इतनी फीस लेती थीं, जितनी उस दौर के अभिनेताओं को भी नहीं मिलती थी, वो उनसे कई गुना ज्यादा फीस लेती थी।

 

 

करण ने किया तेजस्वी का करियर खराब? हुए ट्रोल

बेटी को जिंदा करने के लिए करते रहे तंत्र मंत्र, शव से दुर्गंध आने लगी तब हुआ खुलासा

Advertisement