Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy birthday AR Rahman: ए आर रहमान की जादुई आवाज से सजे 10 सदाबहार गाने

Happy birthday AR Rahman: ए आर रहमान की जादुई आवाज से सजे 10 सदाबहार गाने

Happy birthday AR Rahman: ए.आर.रहमान ने हिंदी इंडस्ट्री में ऐसा जादू चलाया कि संगीत का दूसरा नाम बन गए. रहमान की परफॉर्मेंस हमेशा एक अलग ही लेवल की रही. एक के बाद एक बढ़िया गानों ने उन्हें ब्रांड बना दिया और नेशनल अवॉर्ड्स के साथ-साथ ऑस्कर के अवॉर्ड ने इस माएस्ट्रो को विश्वभर में प्रसिद्ध कर दिया. रहमान ने अपने करियर में अब तक ज्यादातर रोमांटिक गाने ही कंपोज किए हैं.

Advertisement
Happy birthday AR Rahman
  • January 6, 2018 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था. उनके संगीत में ऐसा जादू है, जो सुनने वालों के रूह तक उतर जाती है. ए.आर. रहमान यानी अल्लाह रक्खा रहमान का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. एआर रहमान का संगीत जगत में बस नाम ही काफी है. रहमान इंडियन क्लासिकल संगीत के साथ साथ अपनी बेहतरीन आवाज और म्यूजिक कंपोजिशन के लिए जाने जाते है. शास्त्रीय संगीत के साथ फ्यूजन संगीत को एकसाथ पिरोने का अनोखा संगम केवल रहमान ही कर सकते है. अपनी बेहतरीन कंपोजिशनस के लिए माने जाने वाले ए आर रहमान ने कई फिल्मों के गानों में अपनी सुरीली आवाज दी है.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही रहमान साउथ में भी काफी प्रचलित नाम है. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ए.आर. रहमान के गाए गाने ‘जय हो’ ने उन्हें ऑल ओवर वर्ल्ड में पॉपुलर आर्टिस्ट का दर्जा दिया. इपनी इसी बेहतरीन और उम्दा काम के लिए ए आर रहमान को साल 2008 में ही ‘जय हो’ के लिए दो ऑस्कर, सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गीत (संयुक्त रूप से) मिल चुका है. इसके आलावा रहमान चार बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड, दो एकेडमी अवॉर्ड्स, दो ग्रेमी अवॉर्ड्स, बाफ्टा अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और साउथ में 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके है. आज रहमान के 51वें बर्थडे पर उनके गाए बेहतरीन गानों का क्लेकशन सुनते है जिन्हें आज भी फैंन सुनना पंसद करते है.

फिल्म दिल्ली 6 का यह खूबसूरत ट्रैक एआर रहमान, बेनी दयाल और तनवी ने गाया है जिसे रहमान ने खुद कंपोज किया है. संगीतकार प्रसून जोशी ने गाने के बोल लिखे है जिसे रहमान ने इपनी धुन और कंपोजशिन से गाने में जान डाल दी.

रनबीर कपूर स्टारर इम्तियाज अली की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म रॉकस्टार का गाना नादान परिंदे आज भी म्यूजिक लवर्स की जुबान पर
छाया रहता है. इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए गाने के बोल और सिंगर मोहित चौहान की आवाज से सजा यह गाना को और भी सुबसूरत बनाया रहमान की दी हुई कंपोजिशन ने.

फिल्म साथिया के क्लासिक गाने , “ओ हम दम सुनीयो रे” को संगीत की दुनिया के दो बेहतरीन लोग गुलजार और ए.आर. रहमान ने एक साथ पिरोया है. 2002 में रिलीज हुई फिल्म का गाना उस समय के टॉप 10 गानों की लिस्ट में छाया रहता था और उस समय के संगीत को देखते हुए गुलजार साहब और रहमान ने इसे बनाया.

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिलम ओके जानु के टाइटल ट्रैक के लिए एक बार फिर गुलजार साहब और एआर रहमान के अद्भुत सहयोग से एक और सुंदर ट्रैक म्यूजिक लवर्स के लिए बनाया जिसे आप कभी भी सुन सकते है. रहमान ने इस गाने में भी अपनी आवाज दी हैं.

https://youtu.be/YwfCMvo19s8

गुलजार और एआर रहमान जब एकसाथ आते हैं हमेशा तो जादू करते हैं. रहमान द्वारा गाया शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म दिल से का टाइटल ट्रैक “दिल से रे” ऐसे ही क्लासिक गानों में से एक है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अभिनीत मणी रत्नम की फिल्म गुरू के रोमांटिक गाने ‘तेरे बिना’ को भी रहमान ने अपनी जादुई आवाज दी है. ‘तेरे बिना’ गाना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन लव सॉन्ग्स में से एक है जो आज भी सुनने वालों के रूह तक उतर जाती है.

फिल्म रांझना का सॉफ्ट ट्रैक ‘नजर लाए’ रहमान की जादुई रचनाओं में से एक है. राशीद अली और नीती मोहन की आवाज में गाए गानें इर्शाद कामिल के बोल से सजे है.

अलका याज्ञनिक और अरिजित सिंह की आवाज में गाया गया गाना अगर तुम साथ हो ए.आर. रहमान की रचना हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया ये गाना दोनों के इमोशन्स को और भी खुबसूरती के साथ बताता है

अलिया भट्ट पर फिल्माया हाईवे का गाना “पटखा गुड्डी” नूरान सिस्टर्स की आवाज और रहमान द्वारा रचित हैं.

https://youtu.be/nqW6FR_9pxg

अब तक के सर्वश्रेष्ठ एआर रहमान के गानों में से एक, बॉम्बे फिल्म से “तू ही रे” ऐसा ही एक एवरग्रीन रोमांटिक गाने में से है जो आज भी दिलों के तार को हिला सकता है.

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट बदली, रिपब्लिक डे पर नहीं बल्कि इस तारीख को सोनम कपूर और राधिका आप्टे के साथ आ रहा है सुपरहीरो पैडमैन

डैड महेश भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सड़क के सीक्वल में काम करने का आलिया भट्ट के पास नहीं है टाइम

Tags

Advertisement