बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड फिल्मों में जब भी विलेन का नाम लिया जाए और मोगैंबो का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अपनी दमदार आवाज, डरावने गेटअप और प्रभावशाली अभिनय से विलेन बनकर भी लोगों के दिलों में राज करने वाले खलनायाक अमरीश पुरी की 22 जून यानी आज बर्थ एनिवर्सरी है. अपनी एक्टिंग के लिए आज भी याद किए जाने वाले इस महान अभिनेता का जन्म 22 जून 1932 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. इस खबर में जानिए उनकी जिंदगी के कुछ किस्से जिससे आज भी कई लोग अनजान हैं.
अमरीश पुरी हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे लेकिन किस्मत तो शायद कुछ और ही मंजूर था. उनकी किस्मत उन्हें हीरो के रूप में नहीं बल्कि विलेन के रूप में शोहरत दिलाना चाहती थी और ऐसा ही हुआ. जब उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे तो उन्होंने करीब 21 साल की सरकारी नौकरी छोड़ दी. जब उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया तो वो ए ग्रेड अफसर बन चुके थे. दरअसल, अमरीश पुरी ने नौकरी के साथ ही पृथ्वी थिएटर ज्वाइन किया था.
अमरीश पुरी तो पहले ही नौकरी छोड़ अपना सारा समय थिएटर को देना चाहते थे लेकिन उनके दोस्तों ने ऐसा करने नहीं दिया. बाद में जब उन्हें फि्ल्मों के ऑफर मिलने लगे तो उन्होंने आखिरकार नौकरी से इस्तीफा दे ही दिया. आपको बता दें कि पहली बार अमरीश पुरी ने 22 साल की उम्र में हीरो के लिए ऑडिशन दिया तो प्रोड्यूसर ने यह कहते हुए मना कर दिया उनका चेहरा बेहद पथरीला है. बाद में उन्हें 39 की उम्र में फिल्म रेशमा और शेरा (1971) में एक ग्रामीण मुस्लिम शख्स का किरदार निभाया जिसमें उनके साथ सुनील दत्त और वहीदा रहमान भी थे.
80 के दशक के उनकी पहचान बननी शुरू हुई. 1980 में डायरेक्टर बापू की हम पांच में संजीव कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, नसरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, राज बब्बर जैसे एक्टर्स के साथ काम किया. इसमें अमरीश पुरी ने क्रूर जमींदार ठाकुर वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था.
बतौर खलनायाक उन्हें सबने नोटिस लेकिन डायरेक्टर सुभाष घई की विधाता (1982) से वो बॉलीवुड की कामर्शियल फिल्मों में बतौर विलेन छा गए. फिर अगले साल आई हीरो के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक वक्त तो ऐसा भी था जब अमरीश पुरी के बगैर फिल्म ही नहीं बनती थी. बाद में अमरीश पुरी ने विलेन की कई भूमिका निभाई जो मिसाल बन गई जिसमें अजूबा में वजीर-ए-आला, मिस्टर इंडिया में मोगैंबो, नगीना में भैरोनाथ, तहलका में जनरल डोंग का गेटअप आज भी लोगों के जहन में है
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दोस्तों की महफिल में कैलाश खेर ने गाया नया गाना, लोकगीत वाला
Sandeep Singh Profile: किस्मत साथ होती तो लंदन ओलिंपिक में भारत को हॉकी में गोल्ड दिलाते संदीप सिंह
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…