Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Amitabh Bachchan: 76वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन के घर जलसा पर उमड़ी फैंस की भीड़, हाथ जोड़कर किया शुक्रिया

Happy Birthday Amitabh Bachchan: 76वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन के घर जलसा पर उमड़ी फैंस की भीड़, हाथ जोड़कर किया शुक्रिया

Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज 76 साल के हो गए है. 76 बरस के अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही है जितनी पहले थी. अपने शंहशाह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनके घर जलसा के बाहर लाखों फैंस इक्टठ्ठा हुए है. और हर बार की तरह अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने पहुंचे है और उनकी बधाईयों को हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा कर रहे है.

Advertisement
Amitabh Bachchan greets thousands of fans waiting outside Jalsa; VIEW PICTURES
  • October 11, 2018 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे है. हर रोज की तरह अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए और उन्हें उनके बर्थडे पर बधाईयां देने के लिए उनके फैंस अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर मौजूद हो गए है. अमिताभ बच्चन घर के बाहर जमा हुए अपने फैंस को देख काफी खुश है तभी तो सुबह सुबह अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने फैंस को बिना निराश किए उनसे घर के बाहर मिलने पहुंच गए है लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच. सफेद कुर्ते पजायमे के ऊपर नीला धारीदार नेहरु जैकेट पहन कर अमिताभ बच्चन एक बार फिर यंग दिख रहे है.

हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैंस को शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन के घर जलसा को भी फूलों की माला से सजाया गया है जो उनकी फोटो में दिखाई दे रहा है. अपने फेवरेट शहंशाह की एक झलक पाने के लिए फैंस अमिताभ बच्चन के घर के बाहर घंटो इंतजार करते रहते है. लेकिन जब बात अपने सुपरस्टार के बर्थडे की आती है तो फैंस और भी ज्यादा उतावले हो जाते है. ठीक ऐसा ही अमिताभ बच्चन के साथ भी हो रहा है.

 11 अक्टूबर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके करोड़ो फैंस ने उन्हें बधाईयां भेजी है. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें ढ़ेरो जन्मदिन की बधाईयां भेज रहे है. वहीं अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उन्हें एक खास सरप्राइज भी मिलने वाला है. शो कौन बनेगा करोड़पति 10 के मेकर्स ने उनके लिए एक खास वीडियो बनाया है जो आज रात 9 बजे शो में दिखाया जाएगा. सभी फोटो पिंकविला की ऑफिशियल फोटो है.

https://www.instagram.com/p/BoyG7Kel93E/?hl=en&taken-by=pinkvilla

Happy BirthDay Amitabh Bachchan: जन्मदिन पर जानिए अमिताभ बच्चन की 10 डबल रोल वाली यादगार फिल्मों के बारे में

जया बच्चन से पहले इस लड़की से जुड़ा अमिताभ बच्चन का नाम, इस मुस्लिम कॉमेडियन की बहन थी वो

Tags

Advertisement