Happy BirthDay Akshay kumar: आज खिलाड़ी अक्षय कुमार का 51वां जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है अक्षय ने समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्में की हैं सुनिए उनके जन्मदिन पर 10 बेस्ट गानें-
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी हमारे सीधे साधे अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है आज वो अपना 51वां जन्मदिन मनाएगें और वो जहां है वहा पर पहुंचना आसान नहीं है बहुत ही कम बॉलीवुड एक्ट्रर उस मुकाम में बहुच पाते हैं. उन्होंने शुरुआत से ही कई सूपरहिट फिल्मों में काम किया हैं. अपने करियर में वो शुरुआत से मेहनती रहें हैं. उन्होनें गरीबो और समाज के लिए कई काम किया है और समाज के हित में कई फिल्मों में काम किया टॉयलेट एक प्रेम कथाऔर पैडमैन जैसी फिल्में की है जिस में उन की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है.
अक्षय कुमार की पहली फिल्म 1999 में आई ‘संघर्ष’ थी. 90 के दशक में वो एक सुपर हीरो थे. अक्षय कुमार ने सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बधे हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चें हैं. अक्षय कुमार की फिल्म के गाने चुभा पर आते ही गुनगुनाना शुरु होता है अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में बतौर स्टार के ऱुप में काम किया है. उन के चाहने वालों की कमी नहीं है अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. फिलहाल तो आप उनके जन्मदिन पर सुनिए 10 बेस्ट गानें-
https://www.instagram.com/p/Bndi33tlC1-/?hl=hi&taken-by=akshayfanclub
https://www.youtube.com/watch?v=PpTWbQPWi5A
https://www.youtube.com/watch?v=DqVQfALv8ao
https://www.youtube.com/watch?v=G_qyLs1SJbQ