Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बर्थडे पर जानिए ये दिलचस्प बातें

Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बर्थडे पर जानिए ये दिलचस्प बातें

Happy Birthday Akshay Kumar : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों की गिनती में शामिल अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगें. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है. हम आपको उनके जन्मदिन से पहले बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement
akshy-kumar-happy-birthday
  • September 8, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. अक्षय कुमार बी-टाउन का ऐसे इकलौते हीरो हैं जिन्हें इंडस्ट्री में खिलाड़ी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकी अक्की ज्यादातर अपनी फिल्मों में स्टंट करते नजर आते हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड की 8 ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसमें स्टंट उन्होंने खुद किया है. अक्षय कुमार के जन्मदिन पर हम आपकों उनसे जुड़े अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है. बॉलीवुड में आने के बाद अक्षय ने अपना नाम बदल लिया था. आज भी उनके दोस्त और रिश्ते उन्हें राजीव के नाम से जानते हैं.

अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ था. हालांकि कुछ वक्त तक वह पुरानी दिल्ली में रहे थे उसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. मुंबई में अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को स्कूल में पढा़ई की.

अक्षय कुमार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. बचपन से ही अक्षय की मार्शल आर्ट में दिलचस्पी थी. अक्षय ने 8वीं क्लास से मार्शल आर्ट ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दि थी. कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने बैंकॉक में ‘मुए थाई’ भी सीखी थी. 

अक्षय कुमार के बारे में एक खास बात बता अक्षय बैंकॉक में शेफ और वेटर की नौकरी कर चुके हैं. इसके अलावा अक्षय मार्शल आर्ट्स पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी होस्ट कर चुके हैं.

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं. अक्षय रोजाना सुबह 5 बजे उठ जाते हैं. अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिंव रहते हैं.

अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1991 की सौगंध फिल्म से की थी.

अक्षय के बारे में एक खास बात बताएं कहा जाता है कि 1992 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में दीपक तिजोरी वाले रोल के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे

अक्षय कुमार के बारे में एक खास बात बताए वह ना तो कभी शराब पीते हैं और ना ही सिगरेट.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले एक्टर हैं.

https://www.instagram.com/p/Bdjt3oKhl8_/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/BdPovfgB6At/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Bnbcg7NAIXY/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/BiJN26nnUOU/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/BfiK0e1B6xK/?hl=en&taken-by=akshaykumar

2.0 New Teaser Poster: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 के भयानक पोस्टर के साथ टीजर की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

जब हाउसफुल 4 के सेट पर डायरेक्टर से पहले पहुंचे अक्षय कुमार और फराह खान, टाइम पास के लिए किया ये काम

Tags

Advertisement