September 19, 2024
  • होम
  • Happy Birthday Akshay Kumar: इन फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में दिखें अक्षय कुमार

Happy Birthday Akshay Kumar: इन फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में दिखें अक्षय कुमार

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : September 8, 2022, 11:55 pm IST

मुंबई: Happy Birthday Akshay Kumar: अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन है। इस बीच ट्विटर पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार ट्रेंड कर रहा है। अब तक 64600 ट्वीट किए जा चुके हैं l इनमें अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है। अक्षय कुमार के फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

अक्षय के भिन्न-भिन्न रोल

इस बीच क्या आप जानते है अक्षय कुमार बॉलीवुड की फिल्मों में अलग-अलग प्रकार की भूमिकाएं निभा चुके हैं। खास बात यह है कि दर्शक अक्षय कुमार की सभी प्रकार की भूमिकाओं में काफी पसंद करते हैं। अक्षय कुमार कई फिल्मों में आर्मी मैन का किरदार निभा चुके हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी में हविलदार ईशर सिंह की भूमिका अदा की थी l इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था।

सूर्यवंशी में आए थे नजर

इसके अलावा अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी में पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी अहम भूमिका में नजर आए थे l फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। वहीं अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 2 में एक वकील की भूमिका अदा की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं अक्षय कुमार फिल्म बेबी में एक स्पाई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं नाम शबाना नामक फिल्म में भी उन्होंने इसी प्रकार का रोल प्ले किया था।

स्टंटमैन बनें थे अक्षय

अक्षय कुमार ने फिल्म कमबख्त इश्क में एक स्टंटमैन की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी। वहीं वह फिल्म गोल्ड में एक स्पोर्ट्स पर्सन की भी भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में उन्होंने तपन दास की भूमिका निभाई है जो कि हॉकी खेलने में एक्सपर्ट होता है l इसके अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज फिल्म में भी दिखें थें। इस फिल्म में उन्होंने एक योद्धा का रोल प्ले किया था।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन