Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Akshara Singh: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह को बर्थडे से एक दिन पहले मिला अनमोल तोहफा, फोटो शेयर कर जताई खुशी

Happy Birthday Akshara Singh: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह को बर्थडे से एक दिन पहले मिला अनमोल तोहफा, फोटो शेयर कर जताई खुशी

भोजपुरी फिल्मों की हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री अक्षरा सिंह आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने बर्थडे पर मिले तोहफे को दिखाती नजर आ रही हैं. अक्षरा इस तोहफे को पाकर बेहद खुश नजर आ रही हैं जिसका इजहार उन्होंने अपने पोस्ट में किया है.

Advertisement
akshara singh birthday gift
  • August 30, 2018 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं. अक्षरा के चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली अक्षरा अपनी आवाज के जादू के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. अभिनय के अलावा संगीत में भी अक्षरा को महारत हासिल है. उनके कई गानों ने यू ट्यूब पर धमाल मचाया है. वहीं उनकी फिल्मे भी सुपर डूपर हिट रही हैं. फिलहाल अक्षरा सोशल मीडिया अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें एक दिन पहले उन्हें मिले बर्थडे गिफ्ट की खुशी जताती वो नजर आ रही हैं.

बता दें अक्षरा सिंह के फैन रायपुर से उनके बर्थडे के एक दिन पहले मंबई पहुंचे जहां पर उन्होंने अक्षरा की तस्वीरों का एक कोलार्ज उन्हें तोहफे में भेंट किया. अक्षरा ने अपने उस फैन के साथ उनके तोहफे की ये शेयर की और साथ ही लिखा, मेरा जन्मदिन कल है लेकिन आज रायपुर से ये लड़का मुझे ये तोहफा देने के लिए मुंबई आया है. इसके द्व्रारा दिया गया ये तोहफा आपके सामने है. सच में अविस्मरणीय पल है ये क्योंकि इस तरह के फैंस ही हमे स्टार बनाते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BnDuHYDngDv/?taken-by=singhakshara

अक्षरा का जन्म 30 अगस्त 1993 में मुंबई में हुआ था.  बिहार की रहने वाली अक्षरा ने छोटे पर्दे के शो काला टीका से अभिनय में कदम रखा लेकिन यहां पर उनका जादू चल नहीं पाया इसके बाद उन्होंने प्राण जाए पर वजन ना जाए से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया और यहां पर उनका सिक्का चल गया और एक के बाद एक उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अपने हुस्न का जादू बिखेरा. भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसज में आज अक्षरा का नाम शुमार है. 

Happy Birthday Akshara Singh: भोजपुरी सेनसेशन अक्षरा सिंह के बर्थडे पर देखिए उनकी 10 हॉट फोटो

Happy Birthday Akshara Singh: भोजपुरी की सिजलिंग अदाकारा अक्षरा सिंह के बर्थडे पर देखिए उनके 10 बेहतरीन गाने

https://www.youtube.com/watch?v=P2LgHhOcbOI

 

 

Tags

Advertisement