बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था. अजय देवगन अपने 26 साल के फिल्मी करियर में अब तक कई हिट फिल्में दे चुके है. अजय देवगन का रियल नाम 'विशाल वीरू देवगन' है. अजय देवगन का निक नेम 'राजू' है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन का आज जन्मदिन है. अजय देवगन आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे और उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था. घर में फिल्मी माहौल के चलते अजय देवगन की रूचि भी फिल्मों में काम करने की रही.
अजय देवगन का असली नाम यानि रियल नाम ‘विशाल वीरू देवगन’ है. उन्होंने अपनी मां के कहने पर अपना नाम ‘अजय’ रख लिया था, जबकि अजय देवगन का निक नेम ‘राजू’ है. अजय देवगन के करीबी और घर के लोग उन्हें इस नाम से पुकारते हैं. अजय देवगन बॉलीवुड में अपने इस 26 साल के करियर में बहुत सी हिट फिल्में दे चुके हैं. अजय देवगन ने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जो कि उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. अपनी पहली ही फिल्म में अजय देवगन ने अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
इसके बाद साल 1998 में अजय देवगन को महेश भट्ट की फिल्म ‘जखम’ में काम करने का मौका मिला. ‘जखम’ के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अजय देवगन को ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए दूसरी बार बेस्ट एक्टर के पद से नवाजा गया. अजय देवगन को फिल्म ‘दीवानगी’ में नेगेटिव किरदार के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
अजय देवगन ने बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के साथ शादी रचाई. जिसके बाद वो गुजरे जमाने की महान अभिनेत्री तनुजा के दामाद बन गए. अजय देवगन और काजोल की यह जोडी सबसे पहले 1995 में आई फिल्म हलचल में नजर आई.
चिरंजीवी के साथ तेलगु फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली झलक
https://youtu.be/Qkk6q1REoAI
https://youtu.be/SpZrZUy8wp4