Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस भावुक मैसेज के साथ अभिषेक बच्चन को किया बर्थडे विश

Happy Birthday Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस भावुक मैसेज के साथ अभिषेक बच्चन को किया बर्थडे विश

Happy Birthday Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को 42 साल पूरे कर लिए हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वह पत्नी ऐश्वर्या और बेटी के साथ ऑस्ट्रेलिया मिनी वैकेशन पर गए हैं. उनके पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे को ट्विटर पर खास अंदाज में विश करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है. अमिताभ ने एक इमोशनल मैसेज के जरिए अपने और अभिषेक के रिश्ते को खूबसूरती के साथ बयान किया है. बाप-बेटे की इस जोड़ी ने रिश्तों की एक नई मिसाल दी है. अभिषेक भी पिता अमिताभ को आज भी उतना ही सम्मान देते है जितना की बिग बी.

Advertisement
  • February 5, 2018 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखकर जूनियर बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर बिग बी ने अभिषेक और अपनी कई सारी तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बनाई, जिसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को.

पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ सिडनी में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अभिषेक बच्चन ने कल रात वहां से एक फोटो शेयर की है. ’सब जानते हैं कि बॉलीवुड में बाप -बेटे की ये जोड़ी कितनी फेमस है. अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक गहरा और भावनात्मक रिश्ता साझा करते हैं. तभी तो दोनों के ट्विटर हैंडल का नाम भी सीनियर बच्चन और जूनियर बच्चन है. इन दोनों के खास रिश्ते की झलक कई बार लोगों को देखने को भी मिल भी चुकी है.

बॉलीवुड के तमाम सितारें और डायरेक्टर अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दे रहें है. फराह खान, बिपाशा बासु, तनीषा मुर्खजी ने ट्विटर के जरिए जूनियर बच्चन के साथ फोटो शेयर करते हुए प्यारे मैसेज लिखे. पर्सनल से हटकर प्रोफेशनल की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म नें अभिषेक के साथ तापसी पन्नु और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्माण आनन्द एल. राय के बैनर तले किया जायेगा.बताया जा रहा है कि फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग इसी फरवरी से शुरू हो जायेगी.

https://www.instagram.com/p/BezMZQJHWSQ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BexTiQvDASR/?hl=hi&taken-by=bachchan

Tags

Advertisement