Happy Birthday Abhishek Bachchan:सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. जुनियर बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड फिल्म 'रिफ्यूजी' से इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. अभिषेक बच्चन का विवाह विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से हुआ है.
नई दिल्ली: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. जुनियर बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को मुंबई में हुआ था. बचपन में अभिषेक डिस्लेक्सिक थे हालांकि बाद में वे इस बीमारी से उबर गए. पूर्व मिस वर्ल्ड एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक की फिल्मी शुरूआत साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से हुई जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान ने काम किया था. हालांकि कई बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद भी जुनियर बच्चन फिल्मी जगत में अपने पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाएं.
अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन श्वेता बच्चन हमेशा फिल्म जगत से दूर रहीं. वहीं उनकी माता जया बच्चन भी कम ही फिल्मों में नजर आती हैं. अभिषेक अब तक कई बड़ी फिल्म जैसे बंटी एंड बबली, बोल बच्चन, धूम 3, हाउसफुल 3, हैप्पी न्यू ईयर, युवा, सरकार, कभी अलविदा न कहना, पा, सरकार राज और गुरू में दमदार अभिनय कर चुके हैं. हालांकि, लोगों ने उनके अभिनय को तो पसंद किया लेकिन अभिषेक की कम फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर पाई.
साल 2007 में अभिषेक बच्चन का विवाह विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से हुआ. हालांकि, अभिषेक बॉलीवुड अदाकार करीश्मा कपूर से शादी करना चाहते थे लेकिन किसी वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका. अभिषेक और ऐश्वर्या के एक बेटी भी है जिसका नाम आरध्या है. फिल्मी जगत के अलावा अभिषेक बच्चन की खेल जगत में भी काफी रूची है. वे प्रो-कबड्डी लीग में टीम पिंक पैंथर्स के सह मालिक भी हैं.
बचपन में परिवार के संग अभिषेक बच्चन
पिता अमिताभ बच्चन के साथ युवा अभिषेक
परिवार के संग अभिषेक बच्चन
पत्नि ऐश्वर्या राय के संग अभिषेक बच्चन
पिता, पत्नी और बेटी के साथ अभिषेक बच्चन
बेटी के साथ अभिषेक बच्चन
जानिए वहीदा रहमान और गुरुदत्त के दो सुपरहिट गीतों की दिलचस्प कहानी
आमिर खान के बाद अक्षय कुमार की पैडमैन का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए जिम में उलटा लटक गईं आलिया भट्ट