नई दिल्ली : टीवी के मशहूर शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ तो आपने भी देखा होगा. शो में बतौर हप्पू सिंह की बीवी नाम कमाने वाली अभिनेत्री कामना पाठक अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कामना ने अपने बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर से शादी की है. शादी की ख़ास तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के […]
नई दिल्ली : टीवी के मशहूर शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ तो आपने भी देखा होगा. शो में बतौर हप्पू सिंह की बीवी नाम कमाने वाली अभिनेत्री कामना पाठक अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कामना ने अपने बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर से शादी की है. शादी की ख़ास तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं. ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं जिन्हें फैंस भी जमकर प्यार दे रहे हैं.
अब तक इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग कपल को ढेरों बधाइयां दे रहा है. कामना ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. जहाँ उन्होंने हैवी ज्वेलरी के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया.
शादी के अलावा कामना ने मेहंदी की भी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में भी उनका लुक काफी प्यारा लग रहा है जहां कामना हाथों की महंदी की फ्लॉन्ट कर रही हैं. मराठी रीति-रिवाज़ों के साथ दोनों शादी के बंधन में बंधे.
पिंक कलर के लहंगे में कामना की सभी फोटोज वायरल हो रही हैं. बात करें दूल्हे राजा कि तो ऑफ व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने संदीप श्रीधर काफी हैंडसम लग रहे हैं. अभिनेत्री ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- “हम दोनों ने कुर्सी की पेटी बांध ली है, ये हमारे जीवन की सबसे मजेदार सवारी होने जा रही है.”
शादी और महेंदी के साथ-साथ हल्दी की भी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. वहीं तस्वीरों में कपल काफी खुश नज़र आ रहा है. बता दें, दोनों की शादी काफी कोजी रिसेप्शन में हुई थी. जहां इस इंटिमेट वेडिंग में केवल कुछ ख़ास दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए थे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव