नई दिल्ली : तेलुगु फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने अपनी फिल्म हनुमान का टीज़र रिलीज़ कर दिया है. फिल्म के टीज़र को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. टीज़र अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. टीज़र को देखने वाले आदिपुरुष के टीज़र पर सवाल उठा रहे हैं. VFX को लेकर हुए ट्रोल तेलुगु […]
नई दिल्ली : तेलुगु फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने अपनी फिल्म हनुमान का टीज़र रिलीज़ कर दिया है. फिल्म के टीज़र को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. टीज़र अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. टीज़र को देखने वाले आदिपुरुष के टीज़र पर सवाल उठा रहे हैं.
तेलुगु फिल्म हनुमान का टीज़र रिलीज़ हो गया है. जिसे देखते ही यूज़र्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म को बनाने के लिए 12 करोड़ का बजट लगा है लेकिन इस फिल्म के VFX देखने वाले इसकी तुलना कई बड़े बजट की फिल्मों से कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस फिल्म को 500 करोड़ में बनी फिल्म आदिपुरुष से नाप कर देख रहे हैं. यूज़र्स का कहना है की हनुमान का टीज़र, प्रभास की फिल्म आदिपुरुष से दमदार दिखाई दे रही है.
नाम से साफ़ है कि फिल्म रामायण के मुख्य किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित है. टीज़र में देखा जा सकता है कि कैसे फिल्म में ना केवल प्राचीन काल को दिखाया गया है बल्कि वर्तमान काल को ध्यान में रखते हुए सभी कहानियों को आज से कनेक्ट किया है. टीज़र में शानदार VFX नज़र आ रहे हैं. शानदार वीएफएक्स और म्यूजिक इफैक्ट्स के साथ फिल्म में शानदार बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिल रहा है. कई लोग तो हनुमान फिल्म के टीज़र को हॉलीवुड फिल्मों से मिलाकर देख रहे हैं.
हनुमान के टीजर के रिलीज़ होते ही आदिपुरुष की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई यूज़र्स फिल्म के टीज़र को आदिपुरुष से 200 % बेहतर बता रहे हैं. दोनों फिल्मों की तुलना की जा रही है. एक यूज़र का कहना है कि जो काम आदिपुरुष 500 करोड़ के बजट के साथ नहीं कर पाई वो हनुमान ने केवल 12 करोड़ के बजट में कर दिया है. एक बार फिर आदिपुरुष ट्रोलिंग का सामना करने लगी है.