September 8, 2024
  • होम
  • Adipurush के लिए 10 अभिनेता बन सकते थे हनुमान जी, ChatGPT ने बताए नाम

Adipurush के लिए 10 अभिनेता बन सकते थे हनुमान जी, ChatGPT ने बताए नाम

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 25, 2023, 11:53 am IST

नई दिल्ली: आदिपुरुष रिलीज़ के साथ ही विवादों में घिर गई जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ रहा है. हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित इस फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों की भी खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इस फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन मां सीता और देवदत्त नागे हनुमान भगवान की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. अब फिल्म की कास्टिंग पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं जिसे लेकर जब ChatGPT से सवाल किया गया तो उसने अपनी ओर से 10 अभिनेताओं के नाम बताए जो इस फिल्म में भगवान हनुमान बन सकते थे.

इन अभिनेताओं का लिया नाम

पहले नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का है, 10 अभिनेताओं में से अक्षय का नाम भगवान के किरदार के लिए सजेस्ट किया गया है.
दूसरा नाम बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का है जिन्हें भी इस फिल्म में बतौर भगवान हनुमान सजेस्ट किया गया है. इसके बाद टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह, वरुण धवन, शाहिद कपूर का नाम भी सामने आया है. जहां आखिर में इस लिस्ट में अर्जुन राम पाल को रखा गया है. बता दें, AI बॉट की लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम सबसे पहला है जिसके लिए AI टूल ने कारण भी दिया है. Chat GPT का कहना है कि रणवीर सिंह की एनर्जेटिक प्रेज़ेंस उनकी इस भूमिका के लिए बेहद सही है. साथ ही रणवीर सिंह की फिज़िक भी हनुमान जी के किरदार में फिट बैठती है.

गिर रहा है फिल्म का कलेक्शन

 

फिल्म आदिपुरुष ने अपने रिलीज के 8वें दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म ने बुधवार की तुलना में काफी कम कमाई की है. वहीं गुरुवार को ‘आदिपुरुष’ ने 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 263.40 करोड़ रुपये हो चुका है.

बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने विश्वभर में 400 करोड़ से अधिक की कमाई बेशक कर ली है लेकिन 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकालना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इतना ही नहीं मेकर्स ने 2 दिन के लिए फिल्म के टिकट की कीमत कम कर दी थी और थ्री डी टिकट की कीमत 150 रुपये कर दी थी. लेकिन फिल्म आदिपुरुष को इस स्पेशल डिस्काउंट का भी कोई खास फायदा नहीं हुआ और शुक्रवार को भी फिल्म का कलेक्शन कम देखने को मिला.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन