मुंबई : शनिवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में राम चरण अपनी दाढ़ी के बाल रंगते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सुपरस्टार के साथ एक बंदर भी दिखाई दे रहा है वो बन्दर उनके रूम में अचानक से अंदर आ जाता है. तब राम ने बंदर को बिस्किट खिलाया और फैंस के दिलों को जीत लिया हैं.
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. फिल्म ‘RRR’ की सफलता के बाद से ही राम चरण की फैन फॉलोइंग अब साउथ के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस के बीच ज्यादा बढ़ गई है. सुपरस्टार के फैंस उन्हें कई दिनों से सादे रूप में देख रहे है.
लेकिन अब सुपरस्टार का नया वीडियो सामने आया है. इसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. और इनका नया वीडियो देखने के बाद से फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर साउथ सुपरस्टार राम चरण ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह अपनी दाढ़ी के बालों को रंगते दिख रहे हैं. वीडियो में उनके साथ एक बंदर भी दिखाई दे रहा है जो अचानक से उनके रूम में आ जाता है. बजंरग बली का अवतार माना जाने वाला बंदर राम चरण के सोफे पर आकर बड़े मजे से बैठ जाता है.
फिर एक्टर उसे बिस्किट खिलाते हैं. राम के इस प्यारे से वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. यहाँ तक की लोग कमेंट में Reel as well as a ‘Real’ लिख रहे हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा भी चल रहा है। इस वीडियो पर फैंस ढेरों सारे कमैंट्स कर रहे है।
इस रील वीडियो को सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर राम चरण के पिता चिरंजीवी ने बेटे को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने तेलुगू में लिखा, ‘सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.’ वीडियो को देखने के बाद फैंस मेगास्टार राम चरण पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं.
राम चरण अपनी एक्टिंगके साथ-साथ रियल लाइफ पर्सनालिटी के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी दरियादिली भी करोड़ों फैंस का दिल जीत चुकी है और एक्टर हमेशा उन पर जान छिड़कने वाले लोगों की मदद भी करते देखे जाते हैं.
भंडाफोड़ : मणिपुर-पश्चिम बंगाल स्थित अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का खुलासा, एक गिरफ्तार
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…