IAS अतहर आमिर ने शेयर की मंगेतर मेहरीन क़ाज़ी के साथ तस्वीरें, देश कर आप ही कह उठेंगे वाह!

नई दिल्ली, आईएएस अतहर आमिर खान ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी होने वाली दुल्‍हन डॉ मेहरीन काजी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर यूजर्स भी जबर्दस्‍त रिएक्‍शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने फोटोज को देख इन्हें ‘बेस्‍ट कपल’ तक कह दिया. वहीं […]

Advertisement
IAS अतहर आमिर ने शेयर की मंगेतर मेहरीन क़ाज़ी के साथ तस्वीरें, देश कर आप ही कह उठेंगे वाह!

Aanchal Pandey

  • August 26, 2022 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आईएएस अतहर आमिर खान ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी होने वाली दुल्‍हन डॉ मेहरीन काजी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर यूजर्स भी जबर्दस्‍त रिएक्‍शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने फोटोज को देख इन्हें ‘बेस्‍ट कपल’ तक कह दिया. वहीं एक यूजर ने अतहर को संबोधित करते हुए लिखा- आप बॉलीवुड में क्यों नहीं जाते ?

IAS अतहर ने डॉक्टर मेहरीन काजी से कुछ समय पहले ही सगाई की थी, हाल में जो पोस्‍ट उन्‍होंने शेयर किया, उसपर उन्होंने ही बहुत ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है. इन तस्वीरों में अतहर आमिर और मेहरीन क़ाज़ी बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रहे हैं.

कौन हैं डॉ महरीन काजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IAS अफसर अतहर आमिर की होने वाली पत्नी डॉक्टर महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं, पेशे से वह डॉक्टर हैं और फ़िलहाल दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में उनकी पोस्टिंग है. फैशन इंडस्ट्री में भी महरीन काजी की काफी दिलचस्पी है और वे फेमिनिज्म में भी मानती हैं, वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं. महरीन सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

UPSC भी कर चुकी हैं क्लियर

अतहर आमिर की होने वाली पत्नी मेहरीन ने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. आईआईटी की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी, पहले अटेम्प्ट में उन्होंने ये परीक्षा पास की और 560वीं रैंक हासिल की, लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं थीं इसलिए उन्होंने साल 2015 में वे दोबारा एग्जाम दिया. डॉ. मेहरीन काजी मेडिसिन में एमडी है, उन्होंने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के साथ-साथ यूके और जर्मनी से भी दवाओं में डिग्री हासिल की है.

 

Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को भेजा पांच पन्नों का इस्तीफा, राहुल ने कांग्रेस को डुबोया

Advertisement