Advertisement

Lock Up : कंगना के अगले कैदी बने टेलीविज़न के ‘हैंडसम हंक’, करणवीर बोहरा बढ़ाएंगे शो का तापमान

Lock Up  नई दिल्ली, Lock Up  कंगना रनौत के शो लॉक अप को लेकर जैसे-जैसे कैदियों यानि कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ रही है. वैसे-वैसे शो में होने वाले हंगामे का अंदाजा लगया जा रहा है. इस बार शो के अगले कैदी करणवीर बोहरा हैं जिन्हें टीवी के हैंडसम हंक के नाम से भी जाना […]

Advertisement
Lock Up : कंगना के अगले कैदी बने टेलीविज़न के ‘हैंडसम हंक’, करणवीर बोहरा बढ़ाएंगे शो का तापमान
  • February 26, 2022 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up 

नई दिल्ली, Lock Up  कंगना रनौत के शो लॉक अप को लेकर जैसे-जैसे कैदियों यानि कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ रही है. वैसे-वैसे शो में होने वाले हंगामे का अंदाजा लगया जा रहा है. इस बार शो के अगले कैदी करणवीर बोहरा हैं जिन्हें टीवी के हैंडसम हंक के नाम से भी जाना जाता है.

टेलीविज़न की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमाने वाले करणवीर अब कंगना के कैदी बनने जा रहे हैं. क्यों, उड़ गए न आपके भी होश? कैदी करणवीर का एक वीडियो भी बाकी कैदियों की तरह ही सामने आ चुका है. जहां कंगना के पांचवे कैदी के तौर पर अभिनेता अरेस्ट होने जा रहे हैं.

विवादित अभिनेता रहे है करणवीर

कंगना के इस शो में काफी विवादित सेलिब्रिटीज को ही लिया गया है. जहां पहले ही पूनम पांडे और मुनव्वर फारूकी जैसे नाम शामिल हैं. अब यहां करणवीर ने भी अपनी जगह बना ली है. उनपर कई लोगों के दिलों को घायल करने और टीवी की रोज लाइमलाइट चुराने का इलज़ाम लगाया गया है. अब वह क्या-क्या अत्याचारी खेल दिखाएंगे ये तो देखने वाली बात है.

कई रियलिटी शो में आ चुके हैं नज़र

करणवीर के लिए ये पहला रियलिटी शो नहीं है. उन्होंने पहले भी बिग बॉस में अपनी किस्मत आज़माई है. हालाँकि वे यह शो नहीं जीत सके, लेकिन देखना ये है की क्या इस बार उनके पैतरे काम आएंगे.

अब आने वाले दिनों में कंगना का ये शो और कैदी कितने विवाद पैदा करेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा. शो कैदियों पर आधारित है. जहां सभी कंटेस्टेंट कैदियों की तरह 24 घंटे कैमरे की निगरानी में बंद रहने वाले हैं. शो जल्द ही 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर (MX Player) और ऑल्ट बालाजी पर आने वाला है. बताते चलें ये शो ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त में स्ट्रीम होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement