Mimi Chakraborty नई दिल्ली : हुआ कुछ यूं कि मिमि चक्रवर्ती ने खाने के लिए फ्लाइट में एक क्रेमब्रूले और क्रोसॉ आर्डर किया था। अभिनेत्री क्रोसॉ खा रही थीं कि उनके मुंह में अचनाक बाल आ गया। उन्होंने निकाला और प्लेट में रखा फिर फोन से फोटोज क्लिक की. यह सोचकर भी मन बहुत अजीब […]
नई दिल्ली : हुआ कुछ यूं कि मिमि चक्रवर्ती ने खाने के लिए फ्लाइट में एक क्रेमब्रूले और क्रोसॉ आर्डर किया था। अभिनेत्री क्रोसॉ खा रही थीं कि उनके मुंह में अचनाक बाल आ गया। उन्होंने निकाला और प्लेट में रखा फिर फोन से फोटोज क्लिक की. यह सोचकर भी मन बहुत अजीब हो जाता है. तो जरा सोचिए मिमी चक्रवर्ती का क्या हाल हो रहा होगा ?
ज्यादातर आपने रेस्टोरेंट में देखा ही होगा कि शेफ एक कपड़े की कैप पहनकर खाना बनाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि वह कैप क्यों पहनते हैं? नहीं… तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, शेफ कैप इसलिए पहनते हैं, क्योंकि खाने में कहीं बाल न चला जाए.
अभी ही देख लो, अगर कोई शेफ अंदर किचन में खाना पका रहा हो और उसने कैप नहीं पहनी हो तो खाने में बाल तो चला ही जाएगा। अब कुछ ऐसी ही घटना टीएमसी सासंद मिमी चक्रवर्ती के साथ घटित हो गई. दरअसल, अभिनेत्री फ्लाइट में ट्रैवल कर रही थीं.
जहाज में खाना कौन, कैसा और किस तरह से बना रहा है, यह किसी को नहीं पता. अब हुआ कुछ यूं कि टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने खाने के लिए एक क्रेमब्रूले और क्रोसॉ फ्लाइट में ऑर्डर किया हुआ था. अभिनेत्री जैसे ही क्रोसॉ खाई वैसे ही उनके मुंह में बाल आ गया. उन्होंने बाल को निकाला और प्लेट में रखा फिर फोन से फोटो क्लिक कीं और ट्विटर पर फोटोज शेयर कर दी।
मिमी चक्रवर्ती ने फ्लाइट को टैग किया और ट्विटर पर फोटोज शेयर की. प्लेट में बाल साफ दिख रहा है. मिमी ने लिखा, “मुझे लगता है कि आप लोग कुछ ज्यादा ही बड़े हो गए हैं, क्योंकि आप अब चीजों को अनदेखा करने लगे हैं. जो लोग आपके साथ यात्रा करते हैं, कम से कम उनका ध्यान तो रखना चाहिए.
खाने में बाल निकला है और यह अच्छी बात तो नहीं है. मैंने आपको और आपकी टीम को ईमेल भी किया, पर मुझे कोई जवाब नहीं मिला. न ही इसकी कोई भरपाई की गई, साथ ही ईमेल को नजरअंदाज कर दिया गया. मेरे से किसी ने माफी नहीं मांगी. मैं जो क्रोसॉ खा रही थी, उसी में यह बाल निकला है. आप इसे देख सकते हो. फोटोज साझा की हैं.”
मिमी चक्रवर्ती के ईमेल का रिप्लाई एयरलाइन कंपनी ने दिया. उन्होंने लिखा, “हेलो. मुझे यह सुनकर बहुत खराब लग रहा है. आप इस ऑनलाइन फॉर्म को भरकर प्रक्रिया को पूरा करें और अपना फीडबैक जरूर दें. हमारी कस्टमर रिलेशन टीम इसका रिव्यू करेगी और ईमेल पर ही परेशानी का जवाब भी देगी. अगर आपको कोई और परेशानी आई हो तो हमें डायरेक्ट मैसेज करें. धन्यवाद.”
इस दौरान मिमी चक्रवर्ती के ट्वीट से हंगामा मच गया. सोशल मीडिया यूजर्स उल्टा अभनेत्री बनाने लगे. एक यूजर ने कमेंट किया- आखिर इतनी बड़ी क्या बात हो गई जो इतना हो-हल्ला मचा दिया. कई बार हमारे घर पर भी ऐसा हो जाता है. खाने में अचानक बाल निकल जाता है.
प्लेट बदलवा लेतीं, क्या हो गया था. दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं बाहर कचौड़ी खा रहा था. उसमें भी बाल निकल गया था. उन्होंने मुझे कहा इसे कूड़े में फेंक दो. मैंने फेंक दी. उन्होंने मुझे दूसरी प्लेट दे दी. मैं भी खुश, वह भी खुश. यह मेरी स्टोरी थी.
‘वामपंथी कुपढ़, RSS अनपढ़…’ कुमार विश्वास के बवाली बयान पर भाजपा ने किया विरोध
Viral News: गाना गाकर बिहार का ये लड़का रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल