Haider actor Saqib Bilal Terrorist killed in Encounter: शाहिद कपूर के साथ फिल्म हैदर में कैमियो कर चुका साकिब बिलाल बना आतंकी, सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया

Haider actor Saqib Bilal Terrorist killed in Encounter: शाहिद कपूर के साथ फिल्म हैदर में एक किरदार निभाने वाला अभिनेता साकिब बिलाल आतंकवादियों के संगठन से जुड़ गया था. हाल ही में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने उसे मार गिराया. साकिब ने लश्कर ए तैयबा के साथ हाथ मिला लिया था.

Advertisement
Haider actor Saqib Bilal Terrorist killed in Encounter: शाहिद कपूर के साथ फिल्म हैदर में कैमियो कर चुका साकिब बिलाल बना आतंकी, सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया

Aanchal Pandey

  • December 13, 2018 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में कश्मीर में भारतीय सेना ने कुछ आतंकियों को मार गिराया है. इन मारे गए आतंकियों में एक आतंकी साकिब बिलाल है. साकिब फिल्म हैदर में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम कर चुका है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्मित सुपरहिट फिल्म हैदर में साकिब ने कैमियो रोल किया था. साकिब एक कश्मीरी है. हाल ही में उसकी कश्मीर में सेना के साथ लड़ाई में मौत हो गई. कहा जा रहा है कि साकिब ने कुछ समय पहले ही आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ हाथ मिलाया था.

साकिब अगस्त में दोस्तों के साथ अपने घर से गायब हो गया था. कुछ दिनों पहले उसकी एक फोटो आई थी जिसमें उसने हाथ में गन पकड़ी हुई थी. इसी के बाद ये तय हो गया की साकिब आतंकियों के संगठन से जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि साकिब के कमांडर का नाम अली भाई है. हाल ही में श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक हमला हुआ इस हमले का भारतीय आर्मी ने जवाब दिया. आर्मी के साथ इसी मुठभेड़ में साकिब के साथ तीन हमलावर आंतकियों को जवानों ने मार गिराया.

https://twitter.com/Soumyadipta/status/1072724227562717185

https://twitter.com/Soumyadipta/status/1072853676706820097

मारे गए आतंकियों की शिनाख्त करने पर पता चला कि उनमें से एक साकिब था. साकिब की मां ने कहा कि उसे थिएटर और फुटबॉल का शौक था. साथ ही वो क्रिकेट भी मन से खेलता था. उसकी मौत 18 घंटे चली मुठभेड़ में हुई. कहा जार रहा है कि उनके कमांडर को भी आर्मी ने मार गिराया है. उसकी मौत के बाद अभी बॉलीवुड से किसी की भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Parliament Attack 17th Anniversary: संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 17 वीं बरसी आज, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Indian Television Academy Awards 2018: इंडियन टेलिवजन अकेडमी आवर्ड 2018 की पूरी लिस्ट, दिव्यांका त्रिपाठी बेस्ट एक्ट्रेस तो हर्षद चोपड़ा को मिला बेस्ट एक्टर का सम्मान

Tags

Advertisement