Advertisement

Haddi Poster : झुमके-चूड़ियां पहनकर बदल गया नवाजुद्दीन का लुक

नई दिल्ली : नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार अपनी फिल्म हड्डी कको लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा में फिल्म की कहानी से ज़्यादा उनका लुक है जहां वह औरत बने दिखाई दे रहे हैं. हर बार ऑडियंस के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आने वाले नवाज़ का ये अब तक का सबसे दिलचस्प किरदार […]

Advertisement
Haddi Poster : झुमके-चूड़ियां पहनकर बदल गया नवाजुद्दीन का लुक
  • November 17, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार अपनी फिल्म हड्डी कको लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा में फिल्म की कहानी से ज़्यादा उनका लुक है जहां वह औरत बने दिखाई दे रहे हैं. हर बार ऑडियंस के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आने वाले नवाज़ का ये अब तक का सबसे दिलचस्प किरदार होने जा रहा है. एक ट्रांसजेंडर महिला के रोल में उन्हें देखा जा सकता है.

शानदार है दूसरा पोस्टर

बीते दिनों हड्डी फिल्म के पहले पोस्टर ने फैंस के होश उड़ा दिए थे. इस पोस्टर में नवाजउद्दीन किसी बॉस लेडी की तरह दिखाई दे रहे थे. एक बार फिर फिल्म के मेकर्स ने नवाज़ुद्दीन के ट्रांसजेंडर महिला वाले लुक की कुछ झलकियां पेश की हैं. इस बार भी उनका लुक काफी हैरान कर देने वाला है. नवाज़ के इस लुक में वह साड़ी, बिंदी और चूड़ी में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर के लिए ऊपर से शॉट लिया गया है. जहां उनके आसपास कई ट्रांसजेंडर महिलाओं को भी देखा जा सकता है. रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी नवाज़ ने हाला ही में साझा किया है.

असल ट्रांस महिलाओं संग किया काम

इस फिल्म में करीब 80 रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स संग नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम कर चुके हैं. एक्टर ने इसे सम्मान और सौभाग्य की बात बताया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा- ‘हड्डी’ में रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स संग काम करने का मेरा अनुभव काफी शानदार था. मेरे लिए ये काफी सम्मानजनक रहा जहां इस फिल्म के माध्यम से मुझे ट्रांस समुदाय के बाके बारे में और भी सीखने और समझने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सभी महिलाओं की प्रेजेंस एंपावरिंग थी.

कैसे घुसे औरत के किरदार में?

नवाजुद्दीन बताते हैं कि उन्हें अपने फीमेल कैरेक्टर का गेटअप लेने के लिए रोजाना तीन घंटे का समय मेकअप करने में लगता है. आगे उन्होंने बताया, मेरी बेटी ने जब मुझे लड़की के लुक में देखा तो वो नाराज थी. लेकिन अब वह जानती है कि ये सिर्फ रोल के लिए है. इसलिए वो अब ठीक है और मुझसे नाराज़ नहीं है. इस एक्सपीरियंस के बाद मैं ये कहूंगा कि मैं उन सभी एक्ट्रेसेस का सम्मान करता हूं जो स्टेज या शो या शूटिंग पर जाने से पहले कई-कई घंटों तक मेकअप करवाती हैं. बता दें, हाल ही में उनके इस लुक की तुलना कॉमेडी शो की जज और अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह के साथ भी हुई थी.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement