बॉलीवुड डेस्क,मुंबई : Haapy Birthday Ramya: आज साउथ की फेमस एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन राम्या अपना 36 वां बर्थडे बना रही हैं. इस मौके पर सभी लोग उनको बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया में उनके जानकार और फैंन्स ने उनकी फोटो शेयर कर बर्थडे की बधाई दी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की राम्या को एक्टिंग के क्षेत्र में जाने का बहुत शौक था. इसलिए उन्होंने फिल्मी लाइन में जाने के लिए अपना जन्म का नाम बदल कर दिव्या स्पंदना रख लिया. इस नाम को रखने के बाद राम्या ने अपनी पहली कनन्ड़ फिल्म अभी में काम किया जो की साल 2003 में रिलीज हुई. राम्या की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी काफी नजदीकियां हैं. इन सभी नजदीकियाों की वजह साफ है. राम्या कांग्रेस पार्टी में भी शामिल है और विशेष तौर कांग्रेस की डीजिटल टीम के लिए काम करती हैं. राहुल गांधी से नजदीकियों की वजह ये है कि वह राहुल गांधी के सोशल अकाउंट भी हैंडल करती हैं.
राम्या का फिल्मी सफर
राम्या ने कनन्ड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म अभी करने बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. कनन्ड़ के अलावा राम्या ने तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया है. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लौहा मनवाने वाली राम्या ने कई आवर्ड भी जीते इसमें उनको उदय फिल्म आवर्ड और फिल्म फेयर आवर्ड भी मिल चुका है.यही कनन्ड़ बेस्ट एक्ट्रेस का आवर्ड भी राम्या ने अपने नाम करवाया .
राम्या का राजनीति मैं दौर
राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना 2002 में कांग्रेस यूथ विंग में शामिल हुईं. इसके बाद कर्नाटक की संसदीय चुनाव के लिए 2013 में जीत हाासिल की, लेकिन आम चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस पार्टी में उनको डिजिटल विंग का हेड बनाया गया. कांग्रेस पार्टी की छवि सोशल मीडिया पर बनाने वाली राम्या ही हैं. राजनीति में राम्या की रुचि बचपन से ही रही हैं और उनकीमां रंजीता कर्नाटक से कांग्रेस पार्टी की सीनीयर मेंबर रही हैं शायद इस वजह से राम्या का राजनीति में आना हुआ.
राम्या की निजी जिंदगी
राम्या की अगर निजी जिंदगी पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है हालांकि साल 2013 में उनकी शादी की बात भी सामने आई थी लेकिन इस प्रकार की सारी खबरे मात्र अफवाह थी. वर्तमान में राम्या स्विस जर्मन के बिजनेसमैन राफेल के साथ रिलेशनशिप में है. राम्या अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुुल गांधी का एक कैंटीन का वीडियो भी शेयर किया था.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…