नई दिल्ली : New Delhi सोशल मीडिया पर गुरू रंधावा Guru Randhawaदो विदेशियों के साथ अपने सांग ‘डांस मेरी रानी’ Dance eri Rani पर थिरकते करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों और गानों को लेकर दीवानगी हर जगह व्याप्त है. इसकी यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही ये गानें […]
सोशल मीडिया पर गुरू रंधावा Guru Randhawaदो विदेशियों के साथ अपने सांग ‘डांस मेरी रानी’ Dance eri Rani पर थिरकते करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों और गानों को लेकर दीवानगी हर जगह व्याप्त है. इसकी यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही ये गानें छा जाते हैं. इन दिनों गुरू रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना डां मेरी रानी सोशल मीडिया पर खूब पसन्द किया जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस गाने पर खूब रील्स बनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस गाने की खास बात ये रही कि अब यह गाना भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर हो चुका है. और इसकी यही अहम वजह रही,कि दो विदेशी लड़के गुरू रंधावा के साथ डांस करते नजर आए.
इस वीडियो में दोनों विदेशी डांस मेरी रानी वाले गाने पर अपने शानदार मूव्स दिखाते हुए खूब झूमते नजर आ रहे हैं. और यह गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. और इस गाने को अबतक लाखों की तादात में व्याज मिल चुके हैं.
https://www.instagram.com/reel/CYWWG1zoAfl/?utm_source=ig_web_copy_link