Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Guru Randhawa song Ishare tere: गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का गाना इशारे तेरे रिलीज, पार्टी में मचेगा धमाल

Guru Randhawa song Ishare tere: गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का गाना इशारे तेरे रिलीज, पार्टी में मचेगा धमाल

Guru Randhawa song Ishare tere: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना इशारे तेरे रिलीज हो गया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इशारे तेरे पार्टी सॉन्ग है. जिसे गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली ने गाया है. गाने में दोनों ही स्टार की केमेस्ट्रि काफी रोमांटिक नजर आ रही है.

Advertisement
guru-randha-song-ishare-tere
  • July 25, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना इशारे तेरे रिलीज हो गया है. गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली की आवाज फैंस को अपनी और आकर्षत कर रही है.  इशारे तेरे सॉन्ग डीजे सॉन्ग है. गाने में गुरु रंधावा और ध्वनि के बीच बहुत ही अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही है. गुरु रंधावा का सॉन्ग रिलीज होते ही फैंस के बीच धमाल मच रहा है. टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस गाना इशारे तेरे एक रोमांटिक गाना है. जिसे गुरु द्वारा लिखा गया है. रचित पैपी गाने में डासं ट्रैक है. 

बता दें कि, ध्वनि भानुशाली का ये पहले गाना जो उन्होने गुरु रंधावा के साथ गाया है. इशारे तेरे में ध्वनि का ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इशारे तेरे सॉन्ग में गुरु रंधावा ध्वनि के प्यार में दीवाने नजर आ रहे हैं. दोनो डांस करते हुए काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं. ध्वनि का अवतार काफी बोल्ड नजर आ रहे है.

बता दें कि, गुरु रंधावा का गाना रिलीज होते ही टॉप ट्रेड में शामिल हो जाता है. इशारे तेरे रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुए हैं अब तक गाने तो 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस गाने को देखने के बाद गाने की काफी तारिफ कर रहे हैं. इशारे तेरे सॉन्ग मुंबई में शूट किया गया है. गाना पूरी तरह से पार्टी सॉन्ग है, जिस पर ढ़ेर सारी मस्ती की जा सकती है. गाने में क्लब मिक्स डांस सेटेप का यूज किया है. गुरु रंधावा पंजाबी गानों के अलावा बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुके हैं. जिसमें लाहौर, बन जा तू मेरी रानी, तेनू सूट सूट करदा, सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉन्ग हाई रेटेड गबरु शामिल है. 

गुरु रंधावा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि हाइरेटेड गबरू का ऐसा वर्जन भी हो सकता है

Raat Kamaal Hai: गुरु रंधावा का पार्टी सॉन्ग रात कमाल है रिलीज, थिरक उठेंगे आपके कदम

Tags

Advertisement