सिंगर दिलजीत दोसांझ के इंडिया टूर को लेकर बोले गुरदास मान, बहुत महंगे टिकट…

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। विदेशों में उनके कई शो हाउसफुल रहे हैं और दिलजीत के कॉन्सर्ट्स को लेकर उनके फैंस का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। वहीं अब दिलजीत जल्द ही दिल्ली में भी परफॉर्म करने वाले हैं और इस […]

Advertisement
सिंगर दिलजीत दोसांझ के इंडिया टूर को लेकर बोले गुरदास मान, बहुत महंगे टिकट…

Yashika Jandwani

  • September 20, 2024 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। विदेशों में उनके कई शो हाउसफुल रहे हैं और दिलजीत के कॉन्सर्ट्स को लेकर उनके फैंस का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। वहीं अब दिलजीत जल्द ही दिल्ली में भी परफॉर्म करने वाले हैं और इस शो की टिकट बुकिंग कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से सोल्ड-आउट हो गई।

टिकट की कीमत पर बवाल

हालांकि उनके इस कॉन्सर्ट की महंगी टिकटों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस लगातार जारी है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने हाल ही में दिलजीत की आलोचना करते हुए कहा कि “एक भारतीय कलाकार को कॉन्सर्ट के टिकट के लिए 20-25 हजार रुपये चार्ज करने का कोई हक नहीं है।” दिलजीत के दिल्ली शो की सबसे महंगी टिकट 19 हजार रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।

गुरदास मान

इस मुद्दे पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार गुरदास मान ने दिलजीत दोसांझ का बचाव किया है। एक इंटरव्यू में गुरदास मान ने कहा कि महंगाई को देखते हुए 19 हजार रुपये आज के समय में उतने ज्यादा नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सामने बैठकर परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं, उनके लिए यह कीमत मायने नहीं रखती।

पीछे की टिकट का जुगाड़

गुरदास मान ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन का शो देखने के लिए टिकट खरीदी थी। यह शो उनके बेटे की ख्वाहिश थीऔर शो सोल्ड-आउट होने के बावजूद उन्होंने पीछे की टिकट का जुगाड़ किया था। अपने बेटे के साथ चेयर पर खड़े होकर उन्होंने वो शो देखा था और यह अनुभव उनके लिए बेहद खास था।

गुरदास मान कॉन्सर्ट

गुरदास मान जल्द ही अपनी नई एल्बम ‘साउंड ऑफ सॉइल’ के प्रमोशन के लिए भारत और अमेरिका में टूर करेंगे। भारत में वो लुधियाना, दिल्ली और इंदौर में परफॉर्म करेंगे, जबकि उनके कुछ शोज अमेरिका में भी होंगे।

यह भी पढ़ें: Review: कहां शुरू कहां खतम में कैसा रहा ध्वनि भानुशाली का प्रदर्शन

Advertisement