नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल एक्टर कई दिनों से लापता है. ऐसे में उसका गायब होना पुलिस के लिए बड़ी पहेली बन गया है.
26 अप्रैल को एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर सामने आई थी. उनके पिता हरजीत सिंह ने इस बात की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच में पता चला है कि 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ सकते थें, लेकिन वह एयरपोर्ट की ओर नहीं गए. दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के सीसीटीवी कैमरों में एक्टर को पीठ पर बैग लटकाए पैदल चलते देखा गया. इतना ही नहीं गुरुचरण ने दिल्ली के एटीएम से करीब 7 हजार रुपये भी निकाले.
गुरुचरण की मोबाइल डिटेल खंगालने पर पुलिस को कई बातें पता चलीं. पुलिस के मुताबिक एक्टर 24 अप्रैल तक दिल्ली में ही मौजूद थे. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. 24 तारीख को वह पालम में अपने घर से करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर एक स्थान पर मौजूद थे. जांच के दौरान यह भी पता चला कि गुरुचरण शादी करने वाले थे. इस बीच वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. इन सब बातों के बीच गुरुचरण का अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुचरण सिंह की मां लंबे समय से बीमार हैं. वह अस्पताल में भर्ती थीं. एक्टर के पिता हरजीत सिंह ने बताया कि अब वह ठीक हैं और घर आकर आराम कर रही हैं. परिवार इस समय गुरुचरण को लेकर चिंतित है लेकिन हर कोई सकारात्मक सोच के साथ चल रहा है. सभी को कानून और ईश्वर पर पूरा भरोसा है.
गुरुचरण सिंह 2008-2013 तक ‘तारक मेहता’ शो का हिस्सा रहे. बाद में असित मोदी से कुछ विवाद के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया. हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स को उन्हें दोबारा शो में बुलाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2020 में कॉमेडी शो को फिर से अलविदा कह दिया. गुरुचरण ने अपने पिता की देखभाल के लिए फिर से शो छोड़ दिया.बता दें उनके पिता की सर्जरी हुई थी. अपने पिता के लिए उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया और एक्टिंग से दूरी बना ली.
इस समय गुरुचरण सिंह के फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि वह जहां भी हों, ठीक हों. और जल्दी ही अपने घर लौट आएं
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…