Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Guntur Kaaram Event: फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के प्रमोशन इवेंट में मची भगदड़, हुई लाठी चार्ज

Guntur Kaaram Event: फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के प्रमोशन इवेंट में मची भगदड़, हुई लाठी चार्ज

नई दिल्लीः बॉलीवुड की तरह अब साउथ सिनेमा को लेकर भी फैंस में तगड़ा क्रेज बना हुआ है। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म का एक प्रमोशन इवेंट रखा गया था, जिसमें अब भगदड़ मचने की […]

Advertisement
Guntur Kaaram Event Viral Video
  • January 10, 2024 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड की तरह अब साउथ सिनेमा को लेकर भी फैंस में तगड़ा क्रेज बना हुआ है। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म का एक प्रमोशन इवेंट रखा गया था, जिसमें अब भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इवेंट पर भारी संख्या में लोग एक्टर(Guntur Kaaram Event) को देखने पहुंचे थे और देखते ही देखते वहां का माहौल बिगड़ गया।

इवेंट में मची भगदड़

एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में महेश बाबू एक इवेंट में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे। जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि सब जानकर बेहद हैरान हो गए है। महेश बाबू के इस इवेंट में भगदड़ मचने की खबरें सामने आ रही हैं।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में महेश बाबू के फैन भारी संख्या में पहुंचे थे। जिसका एक वीडियो पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में इवेंट के दौरान भगदड़ मचती दिखाई दे रही है। इस भगदड़ से माहौल इतना बिगड़ गया कि लोगों को संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान वहां मौजूद कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया पर अब फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसको देखकर हर कोई हैरान-परेशान नजर आ रहा है। इस इवेंट में पुलिस के मदद करने पर(Guntur Kaaram Event) महेश बाबू ने गुंटूर पुलिस को मेकर्स के साथ सहयोग करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

कब होगी फिल्म रिलीज

बता दें कि महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में श्रीलीला भी अहम किरदार में नजर आएंगी। ‘गुंटूर कारम’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

सोशल मीडिया पर तगड़ी है फैन फॉलोइंग

जानकारी दे दें कि महेश बाबू साउथ सिनेमा के फेमस स्टार हैं। एक्टर की ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर ने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं। यही वजह है कि एक्टर भी अपने फैंस को फैमिली पिक्चर शेयर कर ट्रीट देते रहते हैं।

यह भी पढ़े:

Advertisement