नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में इन दिनों सरोगेसी का सीन दिखाया जा रहा है. दुःख इस बात का है कि सई, विराट के बच्चे की मां नहीं बन सकती. लेकिन चव्हाण परिवार को तो अपना वंश आगे बढ़ाना है. परिवार की ख़ुशी के लिए सई, विराट सेरोगेसी के जरिये बच्चे करने के लिए तैयार हो चुके है।
स्टार प्लस के चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ हर दिन नये ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते रहते हैं. शो में शुरू से ही सई और विराट की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस शो की कहानी बहुत अच्छी थी, लेकिन धीरे-धीरे सीरियल में सई के साथ बहुत नाइंसाफी की जाने लगी, जोकि दर्शकों को नीलकुल पसंद नहीं आ रही है।
इन दिनों सीरियल गुम है किसी के प्यार में सेरोगेसी का सीन चल रहा है. जिसमे दिखाया जा रहा है कि सई कभी मां नहीं बन सकती, लेकिन चव्हाण परिवार तो अपना वंश आगे बढ़ाना है. परिवार की खुशियों के लिए सई, विराट सेरोगेसी के जरिये बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हो जाते है। चव्हाण फैमिली की सबसे बुजुर्ग सदस्य को अभी तक इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि सई मां नहीं सकती है. इसलिए वो सई को बहुत भला-बुरा सुनती रहती है।
विराट के परिवार में बच्चे को लेकर बात इतनी आगे बढ़ चुकी हैं कि नेशनल टीवी पर काकू ने सई को ‘बांझ’ तक कह दिया है. नेशनल टीवी पर ऐसे शब्द सुनकर फैंस शो के मेकर्स पर काफी ज्यादा भड़क उठे है। उनका (फैंस) आरोप है कि सई के करैक्टर को शो में कुछ ज्यादा ही डाउन दिखाया गया है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में इन दिनों सोशल मीडिया पर सई के हक में फैंस कई ट्वीट्स भी कर रहे हैं. शो के दर्शकों को लगता है कि सई इससे अच्छे रोल की हकदार है. इस शो में सई का किरदार आयशा सिंह निभा रही हैं, इनकी (आयशा सिंह) सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. पहली बार नहीं है जब लोग सई के हक़ में आगे आए हैं. इससे पहले भी शो सई की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर कर रहा था।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च के साथ धर-पकड़ अभियान तेज
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…