Gulzar Birthday Hindi Shayari: आज यानी कि 18 अगस्त को बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार का जन्मदिवस है. गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा था और उनका जन्म पाकिस्तान के दीना नाम के कस्बे में जन्मे गुलजार का परिवार बंटवारे के बाद भारत आ गया. गुलजार मुंबई चले गए और वहां पर मैकेनिक की नौकरी की. गुलजार ने बॉलीवुड के कई गीतों को अपने शब्दों से अमर बना दिया और अपनी शायरी से हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है.
नई दिल्ली. Gulzar Birthday Hindi Shayar jiiii: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार आज यानी कि 18 अगस्त को अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. गुलजार ने सिर्फ गीतकार ही नहीं बल्कि कवि, पटकथा लेखक, फिल्म डायरेक्टर और नाटककार के रूप में भी भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया है. गुलजार को पांच बार उनकी लेखकी के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. गुलजार ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन किया है. उन्हें ऑस्कर, ग्रैमी के अलावा पद्म भूषण और 20 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. 18 अगस्त 1934 को पाकिस्तान के दीना कस्बे में जन्मे गुलजार का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. उनका परिवार बंटवारे के बाद पंजाब में बस गया और गुलजार मायानगरी मुंबई चले गए. गुलजार ने मुंबई के वर्ली इलाके में बतौर मैकेनिक भी काम किया. गुलजार ने 7 किताबें भी लिखी हैं. गुलजार की खूबसूरत शायरी के लोग आज भी दीवाने हैं. आज हम आपको बता रहे हैं गुलजार की ऐसी ही कुछ शायरी, जिन्हें पढ़कर आप भी उनके कायल हो जाएगे.