Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: आज से हिंदुओं के पावन महीने सावन की शुरूआत हो चुकी है. इस पूरे महीने लोग भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं. हिंदी संगीत जगत और भोजपुरी संगीत जगत में शिव की महिमा, कांवड़ यात्रा पर ढेरो भक्ति गीत बनाए गए हैं जो इस पूरे सावन महीने आपको सुनने को मिलेंगे. अब जब बात शिव गीतों की हो टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार नाम सबसे पहले आता है. गुलशन कुमार ने शिव महिमा नाम की एक फिल्म का निर्माण भी किया था जिसके गीत आज भी पहले जैसे ही पापुलर है. सावन महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में गुलशन कुमार के गाए शिव भजन अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. अब जबकि कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है तो गुलशन कुमार के कई गाने वायरल हो रहे हैं.
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: आज से हिंदुओं के पावन महीने सावन की शुरूआत हो चुकी है. इस पूरे महीने लोग भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं. हिंदी संगीत जगत और भोजपुरी संगीत जगत में शिव की महिमा, कांवड़ यात्रा पर ढेरो भक्ति गीत बनाए गए हैं जो इस पूरे सावन महीने आपको सुनने को मिलेंगे. अब जब बात शिव गीतों की हो टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार नाम सबसे पहले आता है. गुलशन कुमार ने शिव महिमा नाम की एक फिल्म का निर्माण भी किया था जिसके गीत आज भी पहले जैसे ही पापुलर है. सावन महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में गुलशन कुमार के गाए शिव भजन अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. अब जबकि कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है तो गुलशन कुमार के कई गाने वायरल हो रहे हैं. दरअसल कांवड़ यात्रा की धूम मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों में देखने को मिलती है. इन जगहों से लाखों की संख्या में लोग झारखण्ड के देवघर जिले में स्थित भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ धाम का दर्शन करने और जल अर्पित करने के लिए जाते हैं.
बता दें कि कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन यानी आज 17 जुलाई 2019 से शुरू हो चुकी है. लाखों-करोड़ों की संख्या में शिव भक्त देवघर के बाबा धाम की तरफ निकल चुके हैं. 105 किलोमीटर लंबी यह पावन कांवड़ यात्रा बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से शुरू होकर झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा धाम पर समाप्त होती है. यह यात्रा जितनी पवित्र और पुण्यकारी है उतनी ही कठिन भी है. दरअसल शिव भक्तों को कठिन चढ़ाई, सुईया पहड़ा, रेतीले बालू वाले, संकरे, पथरीले रास्तों से गुजरकर बाबा धाम पहुंचना होता है. पूरी यात्रा नंगे पैरों की जाती है इसलिए बोलबम की इस यात्रा में भक्तों की हिम्मत की भी परीक्षा होती है. इस कठिन यात्रा में भक्तों का जोश बढ़ाने का काम करते हैं सावन गीत और शिव भजन. कांवड़ गीतों की धुन पर थिरकते और बोल बम का जयकारा लगाते भक्त अपने आराध्य शिव शंकर बाबा वैद्यनाथ के धाम पहुंच जाते हैं.
पूरे सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान गुलशन कुमार के गाये शिव गीत खूब सुनने को मिलते हैं. गुलशन कुमार के गाने पर लोग सारी थकान और दर्द भूलकर झूमते-नाचते हुए मिलते हैं. गुलशन कुमार के हिट गानों की बात की जाएं तो उनका शिव महिमा एल्बम बहुत ज्यादा पापुलर हुआ था. आज भी उस एल्बम के गाने लोगों के घर में सुबह के वक्त मंदिरों में सुनने को मिल जाते हैं. अब जबकि सावन की शुरुआत हो चुकी है तो गुलशन कुमार के कई गाने शिव भक्तों पर भक्ति का खुमार बढ़ा रहे हैं. देखिए गुलशन कुमा के गाये 10 सुपरहिट शिव गीत-
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: शिव शंकर को जिसने पूजा
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: सुबह सुबह ले शिव का नाम
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: हे भोले शंकर पधारो
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: चलो शिव शंकर के मंदिर में
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: ज्योतिर्लिंग का ध्यान करो
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: चलो भोले बाबा के
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: महादेव शंकर हैं जग से निराले
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: शिव चालीसा
Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: ओम जय शिव ओमकारा