नई दिल्ली.Gulshan Kumar Kanwar Yatra Video Songs: आजकल सावन का पावन महीना चल रहा है. सावन के महीने में शिव के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. सावन के महीने में भगवान शिव की महिमा और कांवड़ के लिए अनेग गीत गाए हैं. इस पूरे महिने में लोग भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं. सावन के महीने में भोले के भक्त इन गीतों को सुकर कांवड़ यात्रा निकालते हैं और झूमते हुए कांवड़ ले जाते हैं. इन गीतों में सबसे खास गीत टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के हैं. गुलशन कुमार ने बम बोले के कई गीत और भजन को गाया है जो कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा में एक नई शक्ति प्रदान करते हैं.
दिवंगत गुलशन कुमार ने इन गीतों को भोले की भक्ति में रमकर ऐसा गाय है कि कोई भी इन गीतों को सुनकर शिव की भक्ती में डूब जाएगा. गुलशन कुमार ने शिव महिमा नाम की एक फिल्म का निर्माण भी किया था जिसके गीत आज भी काफी पापुलर हैं. सावन महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में गुलशन कुमार के गाए शिव भजन अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. कांवड़ लेकर लाखों करोड़ों भोले के भक्त 105 किमी लंबी कांवड़ यात्रा के लिए निकल चुके हैं. यह यात्रा जितनी पवित्र और पुण्यकारी है उतनी ही कठिन भी है, लेकिन गुलशन कुमार के भजन भक्तों को एक अलग ही ऊर्जा से ओत प्रोत कर देते हैं. आईए आपको सुनाते हैं गुलशन कुमार के कुछ ऐसे ही कांवड़ गीत जो आजकल कांवड़ यात्रा में काफी सुने जा रहे हैं और वायरल भी हो रहे हैं.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…