Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Social Media Reactions: दर्शकों के दिल को गुलू गुलू कर गई रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय

Gully Boy Social Media Reactions: दर्शकों के दिल को गुलू गुलू कर गई रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय

Gully Boy Social Media Reactions: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय सिनेमाघरों में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है. बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह के जरिए दर्शकों को मुंबई के फेमस रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी जानने को मिल रही है. फिल्म में आलिया भट्ट की शानदार एक्टिंग ने भी उनका दिल जीत लिया है.

Advertisement
gully boy social media reactions public applauds ranveer singh and alia bhatt's performance
  • February 14, 2019 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर दर्शकों के सामने है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही फैन्स के अंदर जबरदस्त जोश देखने को मिल रहे है. फिल्म में रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्टिंग और आलिया भट्ट की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए थियेटर्स के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स जोया अख्तर डायरेक्टेड फिल्म गली बॉय फिल्म देख चुके हैं, और अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. उनके जबरदस्त रिव्यू को देखने के बाद फैन्स अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंच रहे है. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह, जोया अख्तर और आलिया भट्ट के साथ गली बॉय की तारीफों की बाढ़ आ गई है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फैन्स फिल्म देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू और स्टार रेटिंग्स दे रहे है.

किसी ने इसे पांच में से पांच स्टार रेटिंग दी है, तो कोई रणवीर सिंह की शानदार परफॉर्मेंस देखकर ही कनफ्यूज हो गया है. तो किसी को फिल्म में आलिया भट्ट के हिस्से में कितने मिनट का रोल आया है, इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जता रहा है. देखा जाए तो, रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस देख दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गई है. फिल्म भले ही रणवीर सिंह पर फोकस हो, लेकिन कोस्टार्स आलिया भट्ट और कल्कि कोचलीन ने भी अपनी एक्टिंग से फैन्स को क्रेजी कर दिया है.

Gully Boy Movie Celebs Reactions: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय को फिल्मी सितारों से मिले शानदार रिव्यू, कहा- मास्टरपीस

Gully Boy Movie Review: गरीबी में पल रहे अंडरग्राउंड रैपर्स की कहानी है आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की गली बॉय

https://twitter.com/StrategistDivya/status/1095910914669379584

https://twitter.com/iyerthewarrior/status/1095916357579886592

https://twitter.com/T03Xu8R1N1gdQkF/status/1094858940297338880

https://twitter.com/_isaahil_/status/1095746435625222145

Tags

Advertisement