Gully Boy Movie Review: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय आज 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्की कोचलीन और विजय राज का किरदार भी अहम है. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय उन रैपर्स की कहानी है जो गरीबी में अपना जीवन बिता रहे हैं और जिन्हें अपनी कला के लिए एक कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ रही है. यहां पढ़ें गली बॉय फिल्म रिव्यू
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गली बॉय आज 14 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म रिलीज की गई है. फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर छाए हैं और दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. गली बॉय, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फिल्म समीक्षकों से सराहना मिल रही है. फिल्म में रणवीर का रैपर और आलिया भट्ट का कूल निडर अंदाज बड़े पर्दे पर देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें गली बॉय फिल्म रिव्यू (Gully Boy Movie Review)…
फिल्म– गली बॉय
टाइप- म्यूजिकल ड्रामा
स्टार कास्ट- रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्की कोचलीन और विजय राज
निर्देशक- ज़ोया अख़्तर
गली बॉय फिल्म रिव्यू
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय एक म्यूजिलक ड्रामा मूवी है, जिसमें अंडरग्राउंड रैपर्स की जिंदगी में आती मुशकिलों की कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म रैपर्स नाजी और डिवाइन के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मुराद/गली बॉय (रणवीर सिंह) एक ड्राइवर का बेटा है जो कॉलेज में पढ़ रहा है. फिल्म की शुरुआत में पता चलता है कि उसके पिता एक दूसरी महिला को उसकी मां के विरोध करने के बाद भी घर में ले आते हैं. मुराद सफीना (आलिया भट्ट) के साथ अपने स्कूल के समय से ही रिश्ते में है. सफीना एक मेडिकल छात्र है जिसे सर्जन बनना है. सफीना के पिता डॉक्टर हैं इस कारण उसकी आर्थिक स्थिति मुराद से ठीक है. मुराद कॉलेज फेस्ट में एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) से मिलता है जिसके बाद उसे लगता है कि वो भी रैप कर सकता है. शेर उसको सिखाने लग जाता है और उसे अपने दिल की सुनकर लिखने को कहता है. वो स्काई (क्लकी कोचलीन) के साथ दोस्त बन जाते हैं. स्काई एक विदेशी कॉलेज में म्यूजिक सीख रही है जो मुंबई की गलियों से म्यूजिक दुनियाभर में पहुंचाना चाहती है. शेर और मुराद स्काई की मदद से एक एलबम बनाते हैं जो यूट्यूब पर छा जाती है. उसके बाद उसे एक म्यूजिक कॉन्टेस्ट में भाग लेने का मौका मिलता है. इस म्यूजिक कॉम्पेटीशन को जीतने के बाद उसे 10 लाख रुपये का इनाम और भारत आ रहे अंतर्राष्ट्रीय रैपर के कॉन्सर्ट में रैप करने का मौका मिलता. लेकिन कॉम्पेटीशन में भाग लेने से पहले ही मुराद की जिंदगी में कई परेशानी खड़ी हो जाती है. अब मुराद ये कॉम्पेटीशन जीतता है या नहीं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा.