Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Movie Celebs Reactions: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय को फिल्मी सितारों से मिले शानदार रिव्यू, कहा- मास्टरपीस

Gully Boy Movie Celebs Reactions: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय को फिल्मी सितारों से मिले शानदार रिव्यू, कहा- मास्टरपीस

Gully Boy Movie Celebs Reactions: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय बॉलीवुड स्टार्स के दिलों में उतर चुकी है. डायरेक्टर जोया अख्तर ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए शानदार फिल्म पेश की है. रैपर रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग ने फिल्मी सितारों को दिल जीत लिया है और फिल्म को हर कोई मास्टरपीस बता रहा है.

Advertisement
gully boy movie celebs loved the performance of ranveer singh as rapper
  • February 14, 2019 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय आज रिलीज हो चुकी है और रणवीर सिंह एक बार फिर बॉलीवुड सिलेब्स से खूब तारीफें पा रहे है. अपनी पिछली फिल्म सिंबा में अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के बाद, फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह का दमदार रैप फिल्मों को सितारों को खूब पसंद आ गई है. फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है.

मुंबई रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी पर बनी फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह का रैपर अंदाज देख फिल्मी सितारें रैपर्स की अलसी दुनिया में खो चुके है. सिंबा में रणवीर सिंह का रफ एंड टफ लुक देखने के बाद गली बॉय में गरीबी की हालात में पले बढ़े रणवीर सिंह उर्फ मुराद को देखना उनके लिए किसी अचंभे से कम नही है. हर रोल में आसानी से ढलने वाले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने साबित कर दिखाया है कि वह हर किरदार को अपनी एक्टिंग से और शानदार बना सकते है.

आखिरी बार फिल्म दिल धड़कने दो की हिट के बाद जोया अख्तर ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय के साथ धुआंधार वापसी की है. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम सितारों के दिलों में जोया अख्तर ने अपनी फिल्म का जादू कर दिया है. कहानी, कैमरा वर्क, प्रोडक्शन के साथ साथ फिल्म की हर बारीकी पर जोया अख्तर ने काफी ध्यान दिया है. और उनके इसी हार्ड वर्क के लिए सितारें जोया अख्तर की जमकर सराहना कर रहे हैं.

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 1: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय रिलीज, ओपनिंग डे पर कमा सकती है 15 करोड़ रुपए

Gully Boy Movie Review: गरीबी में पल रहे अंडरग्राउंड रैपर्स की कहानी है आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की गली बॉय

https://twitter.com/karanjohar/status/1095689550901305345

Tags

Advertisement