बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म गली बॉय के लिए सिर्फ भारतीय दर्शकों में ही उत्साह नहीं बल्कि बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में पहुंची फिल्म गली बॉय के दर्शकों में वहां भी उतना ही उत्साह नजर आया है. फिल्म गली बॉय के टिकट वहां महज 4 मिनट में बिक गए. अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म देखने के लिए विदेशी जमीं के दर्शकों में भी उत्सुकता बहुत है. पिछले हफ्ते ही ये खबर आई थी कि फिल्म गली बॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए बुलाया गया है. अब वहां फिल्म के टिकटों को महज 4 मिनट में बिक जाने से फिल्म मेकर जोया अख्तर और फिल्म के मेन लीड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी काफी खुश हैं. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंची जोया अख्तर ने कहा कि उन्हें अब फिल्म देखने के बाद प्रेस और ऑडिएंस के रिएक्शन का इंतजार है.
फिल्म गली बॉय के सभी सांग्स पहले से ही फैन्स की पहली पसंद बने हुए हैं. अब तक फिल्म का चार गाना रिलीज हो चुका है और सभी गानों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के रैप सांग को उनके फैन्स बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हर किसी की जुबान पर अभी रणवीर सिंह का गाया रैप सांग अपना टाइम आएगा छाया हुआ है.
गली बॉय का रैप सांग अपना टाइम आएगा सिर्फ उनके भारतीय प्रशंसको को नहीं बल्कि इंटरनेशनल फोरम पर भी इसे सिंगर्स और म्यूजिशियन काफी पसंद कर रहे हैं. अपना टाइम आएग एक एंथम सांग की तरह गाया जा रहा है. ग्रैमी अवार्ड विनर म्यूजिशियन डिप्लो ने गली बॉय के पोस्टर को रिक्रिएट कर अपनी फोटो लगाकर कैप्शन दिया है रैंडम व्हाइट बॉय. फिल्म गली बॉय की पॉपुलैरिटी का अंदाजा विश्वस्तर पर इसू बात से लगाया जा सकता है. गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…