Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy First Weekend Box Office Collection: पहले वीकेंड में 70 करोड़ पार पहुंची रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय की कमाई

Gully Boy First Weekend Box Office Collection: पहले वीकेंड में 70 करोड़ पार पहुंची रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय की कमाई

Gully Boy First Weekend Box Office Collection: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय अपने पहले वीकेंड पर 21 करोड़ रुपए की कमाई की है. रणवीर सिंह के रैप अंदाज ने फैन्स के अंदर अपने सपने पूरे करने का क्रेज भर दिया है. फिल्म में आलिया भट्ट की भी खूब तारीफ की जा रही है. मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स नाजी और डिवाइन पर बनी फिल्म आपको अपने सपने पूरे करने का हौसला देगी.

Advertisement
ranveer singh gully boy box office collection weekend prediction
  • February 17, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म ने शनिवार तक 35 करोड़ की कमाई कर ली है. और अपने पहले वीकेंड में गली बॉय की कमाई बढ़ने की उम्मीद है. रविवार चौथे दिन फिल्म ने 21.30 करोड़ की कमाई की है. गाने, स्क्रिप्ट, डायलॉग्स के साथ साथ फिल्म में सभी स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रैस कर चुके है. सिंबा में एक्शन हीरो के बाद गली बॉय में अपने अंदाज से रणवीर सिंह ने सबके दिलों में गहरी छाप छोड़ दी है. तो आलिया भट्ट ने भी फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से रणवीर सिंह को कड़ी टक्कर दी है.

डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय को फिल्मी सितारों और समीक्षकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स रणवीर सिंह की बेहतरीन एक्टिंग देख उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. शादी के बाद रणवीर सिंह की गली बॉय दूसरी रिलीज फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. गली बॉय के अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी करण जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख्त में भी नजर आएगी.

दोनों का रोल फिल्म में काफी अहम होने वाला है. तख्त के अलावा आलिया भट्ट की इस साल क्रिसमस पर फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी. जिसमें उनके साथ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे स्टार्स नजर आएंगे. ब्रह्मास्त्र, तख्त के साथ ही आलिया भट्ट करण जौहर की ही फिल्म कलंक में भी नजर आएगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 3: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय तीसरे दिन कमा सकती है 15 करोड़ रुपए

Will Smith Praised Ranveer Singh Gully Boy: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ भी हुए गली बॉय रणवीर सिंह के अभिनय के मुरीद, वीडियो शेयर कर जमकर की तारीफ

Tags

Advertisement