Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Movie Review: रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों का मिला भरपूर प्यार, फिल्म के दौरान लाइव कॉन्सर्ट जैसा माहौल

Gully Boy Movie Review: रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों का मिला भरपूर प्यार, फिल्म के दौरान लाइव कॉन्सर्ट जैसा माहौल

Gully Boy First Review: गली बॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म के दौरान लाइव कॉन्सर्ट जैसा माहौल था, पूरा थिएटर एक कॉन्सर्ट हॉल में बदल गया.

Advertisement
Gully Boy First Review:
  • February 10, 2019 2:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय इन दिनों हर तरफ से सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म के पहले टीजर और ट्रेलर के बाद आया रैप सांग से लेकर बाकि के सभी गाने दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही फिल्म के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने की खबरें आईं थीं. उसके बाद फिल्म मेकर जोया अख्तर समेत मेन लीड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी बर्लिन पहुंचे. अब बर्लिन फिल्म फेस्टिवल से आईं हैं फिल्म की पहली प्रतिक्रियाएं. भारतीय फिल्म क्रिटिक भारद्वाज रंगन ने कहा कि फिल्म को देखते वक्त जो एनर्जी भारतीय दर्शकों में होती है वो यहां नहीं दिखी. फिल्म गली बॉय एनर्जी से भरपुर फिल्म है. हलांकि उन्होंने कहा कि फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इंट्री ज्यादा दमदार नहीं थी. उन्होंने कहा कि फिल्म बड़ी ही अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ती है और फिल्म का इंटरवल स्क्रीन पर कब आता है उन्हें नहीं पता चला.

भारतीय फिल्म क्रिटिक भारद्वाज रंगन ने कहा कि फिल्म को देखते वक्त वो लगातार फिल्म रॉक ऑन के बारे में सोच रहे थे, मतलब फिल्म का प्लॉट उन्हें फिल्म रॉक ऑन की याद दिला रहा था. रॉक ऑन 2008 में आई एक रॉक म्यूजिकल ड्राम फिल्म थी जिसमें मेन लीड में जोया अख्तर के भाई फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और श्रद्धा कपूर थे. फिल्म की कहानी एक रॉक बैंड के स्ट्रगल के ईर्द- गिर्द बुनी गई थी.

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म गली बॉय के प्रदर्शन के वक्त दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. पूरा छिएटर एक कॉन्सर्ट हॉल में बदल गया. इससे पहले फिल्म के टिकट महज चार मिनटों में ही बिक गए थे. जिससे वहां के दर्शकों का मूड आसानी से समझ में आ रहा था. फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Gully Boy Advance Bookings Open: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय की एडवांस बुकिंग शुरु, 14 फरवरी को हो रही है रिलीज

Gully Boy In Berlin Film Festival: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में महज 4 मिनटों में बिक गए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के टिकट

https://www.instagram.com/p/BtqsfUMBp1j/

https://www.instagram.com/p/BtdNcMtB4W-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BtcsUgxBDfY/

Tags

Advertisement