Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 6: बॉक्स ऑफिस पर जारी रणवीर सिंह के रैप का कमाल, छठे दिन 10 करोड़ कमा सकती है गली बॉय

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 6: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 81.10 करोड़ कमा चुकी है. मंगलवार को फिल्म के 10 करोड़ कमाने की उम्मीद है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की पावरपैक परफॉर्मेंस ने दर्शकों को दीवाना बना लिया है.

Advertisement
Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 6: बॉक्स ऑफिस पर जारी रणवीर सिंह के रैप का कमाल, छठे दिन 10 करोड़ कमा सकती है गली बॉय

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अबतक 81.10 करोड़ की कमाई कर ली है और आज मंगलवार को फिल्म करीब 10 करोड़ कमाने की उम्मीद है. रविवार को 21 करोड़ की बंपर कमाई करने के बाद सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है. 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म गली बॉय ने अपने ओपनिंग डे पर 19.40 करोड़, शुक्रवार 13.10 करोड़, शनिवार 18.65 करोड़ और रविवार को 21.30 करोड़ की कमाई की.

50 करोड़ कल्ब में शामिल होते ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की यह फिल्म हिट लिस्ट में पहुंच चुकी है. 100 करोड़ में शामिल होने वाली आलिया भट्ट की यह फिल्म चौथी फिल्म होगी. जबकि रणवीर सिंह की गली बॉय तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले उनकी फिल्म पद्मावत और सिंबा 200 करोड़ में शामिल हो चुकी है. फिल्म का जबरदस्त क्रेज अब भी फैन्स के अंदर नजर आ रहा है. एक के बाद एक सोशल मीडिया पर फैन्स रणवीर सिंह की गली बॉय और उसके गानों को अपना रैप बनाकर शेयर कर रहे है.

अब खबर हैं कि रणवीर सिंह की इस फिल्म का रीमेक भी बनाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, फिल्म का रीमेक हिंदी में नहीं बल्कि तेलुगु में बन रहा है जिसे साउथ निर्माता अल्लू अरविंद बनाने की सोच रहे हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय की कहानी आप को अपने सपनों को पूरे करने में मदद करेंगी. फिल्म की हिट के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट काफी उत्साहित है.

Ranveer Singh Gully Boy Remake: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का बनेगा रीमेक !

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 5: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय का जोश, पांचवे दिन कमा सकती है 18 करोड़

Tags

Advertisement