बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय की जबरदस्त कमाई पहले वीकेंड रविवार को भी देखने को मिली. फिल्म ने रविवार को 20.50 करोड़ की कमाई है जिसके बाद फिल्म ने अबतक कुल 71 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इसी तरह धुआंधार कमाई करती रहती तो अगले दो से तीन दिनों के अंदर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी.
पहले वीकेंड कलेक्शन के बाद फिल्म ने पांचवे दिन 8. 65 करोड़ की कमाई की है. बीच कमा सकती है. मेट्रो शहर मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर और बैंगलोर ये ऐसी जगहें हैं, जहां गली बॉय ने अपने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही गली बॉय अमेरिका और कनाडा में जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. मुंबई स्ट्रीट रैपर बने रणवीर सिंह की मेहनत, रैप अंदाज बड़े पर्दे पर देख फैन्स थियेटर्स में सीटियां मारने के लिए मजबूर हो गए है.
रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट ने फिल्म राजी के बाद गली बॉय में भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से रणवीर सिंह को फिल्म में मात दे रही है. शादी के बाद रणवीर सिंह की यह दूसरी हिट फिल्म बनने जा रही है, इससे पहले सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ कमा चुकी है. फिलहाल, रणवीर सिंह अपनी अगली आने वाली फिल्म 83 और तख्त के लिए तैयारियों में लग गए है.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…