Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय का जोश, पांचवे दिन कमाए 8.65 करोड़

Gully Boy Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय का जोश, पांचवे दिन कमाए 8.65 करोड़

Gully Boy Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय अपने पहले वीकेंड में ही 70 करोड़ रुपए कमा चुकी है. फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए सोमवार को फिल्म ने 8.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. बुधवार को इसके 10 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
ranveer singh gully boy box office collection prediction day 5
  • February 18, 2019 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय की जबरदस्त कमाई पहले वीकेंड रविवार को भी देखने को मिली. फिल्म ने रविवार को 20.50 करोड़ की कमाई है जिसके बाद फिल्म ने अबतक कुल 71 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इसी तरह धुआंधार कमाई करती रहती तो अगले दो से तीन दिनों के अंदर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी.

पहले वीकेंड कलेक्शन के बाद फिल्म ने पांचवे दिन 8. 65 करोड़ की कमाई की है. बीच कमा सकती है. मेट्रो शहर मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर और बैंगलोर ये ऐसी जगहें हैं, जहां गली बॉय ने अपने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही गली बॉय अमेरिका और कनाडा में जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. मुंबई स्ट्रीट रैपर बने रणवीर सिंह की मेहनत, रैप अंदाज बड़े पर्दे पर देख फैन्स थियेटर्स में सीटियां मारने के लिए मजबूर हो गए है.

रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट ने फिल्म राजी के बाद गली बॉय में भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से रणवीर सिंह को फिल्म में मात दे रही है. शादी के बाद रणवीर सिंह की यह दूसरी हिट फिल्म बनने जा रही है, इससे पहले सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ कमा चुकी है. फिलहाल, रणवीर सिंह अपनी अगली आने वाली फिल्म 83 और तख्त के लिए तैयारियों में लग गए है.

Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में साकिब सलीम और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की एंट्री, निभाएंगे ये अहम किरदार

Gully Boy First Weekend Box Office Collection Prediction: पहले वीकेंड में 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय

Tags

Advertisement