बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी जलवा बरकरार है. गली बॉय ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 7 दिनों में कुल 95.20 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी गली बॉय जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म की कमाई आंठवें दिन 100 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर सकती है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर गली बॉय के कलेक्शन का जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श ने सांतवें दिन गुरुवार के कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा है फिल्म ने बुधवार को 6.05 करोड़ रुपए की कमाई की है.इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 8.05 करोड़ रुपए जुटाए थे, इसके अलावा सोवमार को 8.65 करोड़ रुपए कमाए थे. गली बॉय ने फिल्म की कमाई ओपनिंग वीकेंड पर भी अच्छी कमाई की है. रणवीर सिंह ने का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी शानदार रहा था. इसके साथ ही फिल्म इन सात दिनों में कुल 95.20 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
तरण आदर्श ने आगे यह भी बताया कि फिल्म गली बॉय आंठवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. बता दें कि गली बॉय में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म से उन्होंने बतौर सिंगर भी डेब्यू किया है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…