Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Trailer Release Date Video: 9 जनवरी को रिलीज होगा गली बॉय का ट्रेलर, रणवीर सिंह ने असली हिप हॉप रैप के साथ किया ऐलान

Gully Boy Trailer Release Date Video: 9 जनवरी को रिलीज होगा गली बॉय का ट्रेलर, रणवीर सिंह ने असली हिप हॉप रैप के साथ किया ऐलान

Asli Hip Hop, Gully Boy Trailer Release Date Video: रणवीर सिंह की अगली फिल्म गली बॉय का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. जोया अख्तर की इस फिल्म का एक गाना असली हिप हॉप के टीजर के साथ रणवीर सिंह ने ट्रेलर की घोषणा की है.

Advertisement
Gully Boy trailer Asli Hip Hop Video
  • January 4, 2019 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंबा के बाद अब रणवीर सिंह के फैंस को इंतजार है उनकी फिल्म गली बॉय का जिसमें रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में आलिया भट्ट फीमेल लीड में होंगी. जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. रणवीर सिंह ने अपनी आवाज में असली हिप हॉप गाने का एक टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म में कलकी कोचलिन भी नजर आएंगी.

आपको बता दें पहली बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी सिलवर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. गली बॉय में पहली बार दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा, अससी हिप हॉप गाना रणवीर सिंह ने अपनी आवाज में रिलीज किया है उसमें वो कलकी कोचिन को लिप टू लिप किस करते नजर आ रहे हैं. तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म में लव ट्रैंगल भी देखने को मिल सकता है. रणवीर सिंह का रैप के लिए जुनून इस फिल्म में देखने को मिलेगा.  

गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं और अब इस गाने के टीजर ने फैंस की फिल्म को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. रणवीर सिंह ने गली बॉय के लिए अपने लुक में काफी चेंज किया है वजन कम करने से लेकर रणवीर सिंह फिल्म में क्लीन शेव में नजर आएंगे.  रणवीर सिंह का फिल्म में रैपर लुक आपको उनकी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात की याद दिला देगा. वहीं आलिया भट्ट फिल्म में एक मुस्लिम लड़की की भूमिका अदा करेंगी. जोय़ा अख्तर के निर्देशन में आलिया भट्ट फिल्म राजी में काम कर चुकी हैं और अब गली बॉय उनकी अगली फिल्म होगी. 

Gully Boy First Look Poster: गली बॉय की रिलीज डेट के बाद सामने आया रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक

Ranveer Singh Gully Boy First Poster: 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय

 

 

Tags

Advertisement