बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले खबर आ रही है कि जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म गली बॉय ने एडवांस बुकिंग के अंतर्गत काफी अच्छी कलेक्शन कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री-बुकिंग में गली बॉय फिल्म की करीब 8 करोड़ रुपये तक की टिकटें बिक चुकी हैं. जिसके बाद फिल्म जानकारों का मानना है कि गली बॉय पहले ही दिन शानदार कमाई कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म गली बॉय ने एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में लगभग 8 करोड़ रुपये का अच्छा कलेक्शन दर्ज किया है. मुंबई, पुणे और बैंगलुरु जैसे एरियों में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दर्ज की गई है. फिल्म जानकारों की मानें तो 14 फरवरी वेलेंनटाइन के मौके पर युवा फिल्म देखने के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे. इस खास मौके का भी फिल्म को फायदा मिल सकता है. बता दें हाल में ही आलिया भट्ट राजी से हिट हुईं तो रणवीर सिंह ने पिछले ही महीने बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा से धमाल मचाया.
बता दें पहली बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म की रिलीज में बस चंद घंटे ही बचे हैं और फिल्म मेकर्स फिल्म के हिट होने के साथ साथ नए रिकॉर्ड भी दर्ज करना चाह रहे हैं. बता दें हाल में ही फिल्म रिलीज होने से पहले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई. फिल्म गली बॉय की पूरी टीम इस सिलसिले में बर्लिन पहुंची.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…