बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को रिलीज होने जा रही है. रणवीर सिंह की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस खासा उत्साहित हैं. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे और ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है. गली बॉय पहले दिन 15 करोड़ की कमाई कर सकती है. इस फिल्म को लेकर आलिया और रणवीर दोनों के ही फैंस में क्रेज है.
गली बॉय में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर और गाने जबरदस्त रहे जोकि दर्शकों को काफी पसंद आए. गली बॉय में आलिया भट्ट का बिंदास रोल देखने को मिलेगा. ट्रेलर के दौरान ही फिल्म के कई डायलॉग सुनने को मिले जो कि दर्शकों का दिल पहले ही जीत चुके हैं. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं और दोनों ही एक साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं तो ऐसे में उम्मीद पूरी है कि दोनों ही अपने अभिनय से फिल्म में जान फूंक देंगे. फिल्म तीन से चार दिन में 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी समीक्षकों ने ये भी अनुमान लगाया है.
गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं, वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट,रणवीर सिंह के अलावा कल्की कोचलिन भी नजर आएंगी. गली बॉय के साथ कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है तो ऐसे में रणवीर और आलिया की इस फिल्म की कमाई को इसका भी काफी फायदा मिलने वाला है. खैर अब देखते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती और तोड़ी है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…