बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. शूजीत सरकार के निर्दशन में बन रही कॉमेडी फिल्म गुलाबो सिताबो अगले साल यानी 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वहीं इसी बीच अमिताभ बच्चन का पहला लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है. अमिताभ बच्चन के इस लुक को ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. फोटो में सभी के लिए अमिताभ बच्चन को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. इस लुक में अमिताभ बच्चन काफी बुजुर्ग नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के इस नए लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर और बाकी कास्ट के लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इससे पहले इस फिल्म के कई पोस्टर और लुक सामने आ चुके हैं. इन दोनों फिल्मी सितारों के लिए अच्छी खबर ये है कि एक साथ फिल्मी पर्दे पर वह इस जोड़ी को देख पाएंगे.
इससे पहले इन्होंने किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. इसके अलावा फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था. वही अगर अमिताभ की बात करें तो इस शूजित इनके साथ भी फिल्म पिकू में काम कर चुके हैं, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगी की इस फिल्म में शूजित दोनों स्टार्स के साथ बेहद ही अरामदायक तरीके से काम कर सकते हैं.
इसी फिल्म से शूजीत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले खबर चली थी ये फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग यूपी का राजधानी लखनऊ में होगी. पूरी तरीके से अभी ये सामने नहीं आया है कि इस फिल्म में लीड रोल में फीमेल एक्ट्रेस कौन होगी. वहीं अगर बात की जाए अमिताभ बच्चन के काम की बात की जाए तो, अमिताभ बच्चन को आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला में देखा गया था. वहीं आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज होने वाली है.
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…