अहमदाबाद. गुजरात के सिनेमाघरों ने करणी सेना के डर से फिल्म पद्मावत न दिखाने का निर्णय लिया है. लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावती को पद्मावत नाम से रिलीज करने की इजाजत दी थी. नाम बदलने और फिल्म में कांट छांट किए जाने के बावजूद इसका विरोध कर रही करणी सेना संतुष्ट नहीं हुई और सिनेमाघरों को जलाने की धमकी दे डाली. ऐसे में धमकी से घबराकर सिनेमाघरों के मालिक फिल्म को दिखाने से बच रहे हैं. गुजरात मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन के निर्देशक राकेश पटेल ने कहा है कि हमने फिल्म को गुजरात के थिएटरों में न दिखाने का फैसला किया है, हर कोई डरा हुआ है और अपना नुकसान नहीं चाहता, हम भला नुकसान क्यों सहेंगे?
पटेल ने कहा कि शुक्रवार को हमारी मुलाकात पुलिस विभाग के साथ हुई थी और उन्होंने हमारी सुरक्षा की जरूरतों के बारे में जानकारी ली थी. लेकिन एक दो नहीं बल्कि 10 संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया. ये सभी संगठन हर रोज राज्य भर के सिनेमाघरों में घूम रहे हैं और फिल्म दिखाए जाने को लेकर धमकी भी दे रहे हैं.
गौरतलब है कि इस फिल्म के विरोध में गुजरात के अलग-अलग शहरों में करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अहमदाबाद के वडोदरा हाईवे को भी जाम कर दिया गया. बताते चलें कि इस फिल्म को लेकर लंबे समय तक देश में विवाद जारी रहा जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी. फिलहाल कुछ हद तक विवाद थमने के बाद फिल्म को 24 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है लेकिन करणी सेना को अब भी इससे आपत्ति है.
पद्मावत से नहीं टकराएगी पैडमैन की रिलीज, अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने किया ये ऐलान
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…